सूरत. उमरवाड़ा स्थित खेतीवाड़ी उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) मार्केट में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद असलम साइकिलवाला ने गुरुवार को मनपा आयुक्त से शिकायत की है। उन्होंने अवैध निर्माणकार्य रोकने और कार्रवाई करने की मांग की है।
पूर्व पार्षद ने मनपा आयुक्त से की शिकायत में आरोप लगाया है कि उमरवाड़ा में 1998 में खेतीवाड़ी उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) कार्यरत है। जिसके वर्तमान चेयरमैन विधायक संदीप देसाई है। एपीएमसी में नई दुकानों का निर्माण करने की योजना बनाई गई है, लेकिन इसके लिए अब तक मनपा से मंजूरी नहीं मिली है। इसके बावजूद एपीएमसी ब्रिज व स्लॉप बनाने का लिए पिलर लेवल का कार्य शुरू किया जा रहा है। जबकि यहां रोजना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है,ऐसे में सुरक्षा के अभाव में किसी तरह का हादसा भी हो सकता है। साइकिलवाला ने मनपा आयुक्त से किसी भी तरह के राजनीतिक दबाव में आए बिना इसे लेकर कार्रवाई करने की मांग की है।