- कापोद्रा पुलिस ने थाने में पुत्रियों से करवाया मिलन #डेढ़ साल का मासूम चूल्हे पर पक रही दाल से झूलसा
सूरत. नौ माह पूर्व आर्थिक तंगी के चलते किसी बिना बताए घर छोड़ कर गए प्रौढ़ को कापोद्रा पुलिस ने जयपुर से ढूंढ निकाला। शनिवार को जब थाने में प्रौढ़ की उसकी पुत्रियों से मुलाकात हुई तो सबकी आंखें नम हो गई। सूत्रों के मुताबिक किशोर डोडिया की माली हालत खराब होने व मानसिक तनाव के चलते गत 14 फरवरी को वे घर छोड़ कर चले गए थे।
उनका मोबाइल भी बंद हो गया था। उनकी पत्नी ने कापोद्रा थाने में उनकी गुमशुद्गी दर्ज करवाई थी, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था। उनकी दोनों पुत्रियां व पत्नी लगातार थाने के चक्कर लगा रही थी। इस बीच कुछ दिन पूर्व उनकी पुत्री के मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से कॉल आया। पुत्री ने वह नम्बर कापोद्रा पुलिस को दिया। पुलिस ने नम्बर ट्रैस किया तो पता चला कि नम्बर जयपुर रेलवे स्टेशन के बाहर तैनात होमगार्ड का था। कापोद्रा पुलिस ने होमगार्ड को समझाया कि किशोरभाई के बारे में बताया। एक टीम जयपुर भेज दी। जयपुर गई टीम ने किशोर भाई को ढूंढ निकाला और उन्हें समझा कर सूरत ले आई।
पुत्रियों और पत्नी से मिल कर किशोर भाई की आंखे नम हो गई। वे घर छोड़ कर दिल्ली चले गए थे। वहां कुछ समय होटल में वैटर का काम किया। उसके बाद जयपुर आ गए। वे जयपुर में सोड़ा स्टॉल पर काम शुरू किया। परिवार की याद आने पर होमगार्ड से मोबाइल लेकर कॉल किया लेकिन अपना पता नहीं बताया था।
------------------
डेढ़ साल का मासूम चूल्हे पर पक रही दाल से झूलसा
सूरत. लाजपोर गांव में मासूम बच्चा खेलते खेलते चूल्हे पर पक रही गरम दाल से झूलस गया। उसे न्यू सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डेढ़ वर्षीय प्रशांत के टेम्पो चालक पिता मुकेश राठोड़ ने बताया कि हादसा शनिवार सुबह हुआ। उनकी पत्नी शारदा खाना बना रही थी। चूल्हें पर दाल पकने के लिए रखी थी।
उस समय प्रशांत लाठी हाथ में लेकर खेल रहा था। मसाला लेने के लिए शारदा कुछ इधर-उधर हुई तो प्रशांत चूल्हे के पास पहुंच गया। उसने दाल के तपेले पर लाठी मार दी। गर्म दाल उछल कर उस पर गिर गई। डॉक्टरों का कहना है कि वह 35 फीसदी तक झूलस गया है।