
Surat/ एपीएमसी के प्रमुख पद पर विधायक संदीप देसाई की नियुक्ति
सूरत. दक्षिण गुजरात की सबसे बड़े कृषि उत्पन्न बाजार समिति (एपीएमसी) के प्रमुख पद पर चौर्यासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप देसाई और उप्रप्रमुख पद पर हर्षद पटेल की सर्व सम्मति से नियुक्ति की गई।
एपीएमसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के लिए बीते दिनों चुनाव का आयोजन किया गया था, जिसमें किसानों की 10 और व्यापारियों की 4 सीट निर्विरोध चुनी गई थी। इसके अलावा बोर्ड में मंडली के प्रतिनिधि के तौर पर चार, पालिका की ओर से एक, जिला रजिस्ट्रार और एक कृषि अधिकारी शामिल होते हैं। कुल 19 बोर्ड डायरेक्टर्स चुनाव के बाद प्रमुख और उप प्रमुख पद के नियुक्ति के लिए गुरुवार को एपीएमसी में बैठक हुई। बैठक से पहले ही संदीप देसाई का नाम प्रमुख पद के लिए हॉट फेवरिट था। पार्टी की ओर से भी जो मेंडेट दिया गया उसमें भी संदीप देसाई का नाम सामने आया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रमुख पद पर संदीप देसाई और उप प्रमुख पद पर हर्षद पटेल की नियुक्ति करते हुए औपचारिकता पूरी की गई। गौरतलब है कि सूरत एपीएमसी दक्षिण गुजरात की सबसे बड़ी एपीएमसी है और इसका सालाना टर्न ओवर 2500 करोड़ रुपए से अधिक है।
Published on:
04 May 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
