
सूरत-भुसावल एक्सप्रेस के सहायक लोको पायलट पर हमला
रेलवे स्टेशन सूरत यार्ड में रविवार रात को सूरत-भुसावल एक्सप्रेस के सहायक लोको पायलट लॉबी में ऑनड्यूटी करके इंजन की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर लोहे के रॉड से हमला किया और लूटपाट कर फरार हो गए। घायल रेलकर्मी को दूसरे साथियों ने देखा तो एम्बुलेंस को सूचना दी। हाल में उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, उधना रेलवे स्टेशन पर सहायक लोको पायलट पद पर कार्यरत मोना कुमार गोयल रविवार रात को सूरत रेलवे स्टेशन थे। रात 10.10 बजे मोना कुमार गोयल सूरत स्टेशन प्लेटफार्म एक पर स्थित लॉबी में अपना ऑन ड्यूटी करके ट्रेन संख्या 19005 सूरत-भुसावल एक्सप्रेस जो की सूरत से रात 11.10 बजे रवाना होती है, उसका इंजन चालू करने के लिए सूरत यार्ड में जा रहे थे। शंटिंग नेक से ठीक पहले दो अज्ञात लोगों ने मोना कुमार पर हमला कर दिया। उसके पास लगभग 2500 रुपए और कुछ कार्य से संबंधित सामग्री लूट कर उसे ट्रैक पर अचेत अवस्था में छोड़ कर भाग गए। इसके कुछ देर बाद 19005 के लोको पायलट और पॉइंट्समैन इंजन पर पहुंचे तो उन्होंने उसे देखा।
सूरत स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को जानकारी दी और एम्बुलेंस में मेटास हॉस्पिटल में ले जाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सिर में गंभीर चोट आई है, लगभग 13 टांके आए हैं। सूरत और उधना पश्चिम रेलवे एम्प्लॉय यूनियन ब्रांच ने घटना का विरोध जताया है। उन्होंने रेलवे अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर आरोपी को पकडऩे की मांग की है। रेलवे पुलिस ने सरकारी कार्य में रुकावट और जानलेवा हमला करके लूट करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
Published on:
05 Jul 2022 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
