
सूरत में खादी ब्रिज के पास मवेशी पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला, एक कर्मचारी घायल
सूरत में एक बार फिर नगर पालिका कर्मचारी की भीड़ ने पिटाई कर दी। यह घटना पांडेसरा में मवेशी पकड़ने के अभियान के दौरान हुई। इलाके में आवारा मवेशियों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर एक जानवर मालिक द्वारा हमला करने का दृश्य सामने आया। जिसमें एक कर्मचारी के सिर में चोट लगने के कारण उसे तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि समय-समय पर आवारा मवेशियों के कारण राहगीरों के घायल होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में नगर निगम अलग-अलग जोन में टीमें बनाकर ऐसे आवारा मवेशियों पर नियंत्रण करने का काम कर रहा है, वहीं पांडेसरा इलाके में मवेशी पकड़ने गए दल पर मवेशी मालिक ने हमला कर दिया। हालांकि घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई की। पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, यहां कर्मचारी पिट रहे हैं और नगर पालिका कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मवेशियों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला
पांडेसरा इलाके में खड़ी ब्रिज के पास एक खुले प्लॉट में मवेशियों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। मवेशियों को ले जाने के दौरान मवेशी मालिक और उसके परिजन दौड़कर आये। नगर निगम की टीम द्वारा जब्त किए गए मवेशियों को मालिकों द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया। बाद में मवेशी मालिकों की एसएमसी टीम के साथ तीखी नोकझोंक हुई और फिर मवेशी मालिक के परिवार के एक युवक ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे एक कर्मचारी के सिर में चोट भी आई है।
पांडेसरा पीआई एन.के. कमालिया ने बताया कि नगर निगम की टीम आवारा मवेशियों को पकड़ने पहुंची थी। इसी बीच पशु मालिकों और नगर पालिका के बीच नोकझोंक हो गई। बताया गया है कि एक कर्मचारी घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंची और कानूनी कार्रवाई शुरू की। चोट पहुंचाने वाले व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।
Published on:
17 Jan 2024 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
