- मोटा वराछा-कोसाड रोड पर हुई वारदात- बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार थे दो बदमाश
सूरत. बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने हादसे का ढोंग कर एक व्यापारी पर चाकू से हमला किया और 2.70 लाख रुपए की नकदी लूट कर फरार हो गए। सोमवार शाम हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची उत्राण पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक लूट की यह वारदात अमरोली द्वारिकाधीश सोसायटी निवासी गौरांग मुकेश टीटीया के साथ हुई। प्रिंटिंग प्रेस का जॉब वर्क करने वाले गौरांग ने उत्राण के सिल्वर बिजनेस हब में सेफ वॉल्ट किराए पर लिया है। बैंक में रुपए जमा करवाने के लिए सोमवार शाम को उन्होंने सेफ वॉल्ट से 2.70 लाख रुपए निकाले थे। रुपए लेकर वे उत्राण आदित्य कॉम्प्लेक्स स्थित आईसीआईसीआई बैंक गए। वे पहुंचे तब तक बैंक बंद हो चुका था।
इसलिए रुपए लेकर अपने घर रवाना हो गए। मोटा वराछा से कोसाड़ की तरफ जाते समय रास्ते में पीछे से बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। गौरांग रुक गए तो उन्होंने अपशब्द कहते हुए उनकी मोटरसाइकिल की चाबी निकाल कर दूर फेंक दी।
फिर टक्कर के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए मारपीट शुरू कर दी। गौरांग ने प्रतिरोध किया तो उन्होंने चाकू निकाल कर वार किया, जिससे गौरांग के दांए हाथ में चोट आई। इस बीच दूसरे ने पेंट की जेब से रुपए निकाल लिए और दोनों जने मोटरसाइकिल से फरार हो गए। घटना की खबर मिलने पर उत्राण पुलिस मौके पर पहुंची।
०
- सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस :
पुलिस ने गौरांग की प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया। उत्राण पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की टीमें दोनों लुटेरों का सुराग लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं। पुलिस को आशंका है कि लुटेरों ने सेफ वॉल्ट से ही गौंराग का पीछा किया होगा, फिर मौका मिलने पर हमला कर रुपए लूट लिए।
--------------