
SURAT NEWS : आपसी रंजिश में तलवार से हमला कर कलाईयां काट दी
सूरत. दो गुटों के बीच लेनदेन को लेकर पनपी आपसी रंजिश में रविवार देर रात चार जनों ने तलवार से हमला कर एक युवक की कलाईयां काट दी। गंभीर हालात में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस के मुताबिक मानदरवाजा रेल राहत कॉलोनी निवासी कानजी गिलातरा उर्फ कनो, उसके पुत्र रोहित उर्फ रावण व राहुल उर्फ वड़ापाव ने एक अन्य के साथ मिलकर अनिल उर्फ अन्नू के भाई रोनी पर जानलेवा हमला किया। दरअसल कनो तथा अन्नू व रोनी एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। चार हजार रुपए के लेनदेन को लेकर उनमें विवाद चल रहा था।
इसी विवाद के चलते रोनी उनके घर पर आकर अभद्र भाषा में बोलता था। इसी बात की रंजिश रख मिलेनियम मार्केट-1 के गेट के बाहर रविवार देर रात आरोपियों ने रोनी पर हमला किया।
तलवार से रोनी की कलाईयां काट दी। घटना के संंबंध में गांधीनगर झोपड़पट्टी निवासी बंटी पटेल की प्राथमिकी के आधार पर सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर कनो व उसके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।
-------------------
वीवर के साथ 36.05 लाख की धोखाधड़ी
- फरार हुई दो पार्टियों व दलाल के खिलाफ मामला दर्ज
सूरत. कपड़ा बाजार से फरार हुई दो पार्टियों व एक दलाल के खिलाफ खटोदरा पुलिस ने 36.05 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं।
पुलिस के मुताबिक सारोली राधा रमण टेक्सटाइल मार्केट स्थित नवकार फेब्रिक्स के संचालक सोहनलाल पारेख, रिंग रोड ट्रेड हाउस स्थित आरएस ट्रेडर्स के अंकुश अग्रवाल ने दलाल बजरंग राठी के साथ मिल कर अलथाण पुरुषोत्तम सोसायटी निवासी वीवर हेमंत मोरा वाला के साथ धोखाधड़ी की।
नियोजित साजिश के तहत खटोदरा इंडस्ट्रियल सोसासटी में लूम कारखाने चलाने वाले हेमंत से संपर्क किया। अपनी पहचान एक प्रतिष्ठित दलाल के रूप में देकर हेमंत को विश्वास में लिया। उसके बाद गत वर्ष अगस्त में दोनों पार्टियों को 38.43 लाख का कपड़ा दिलवाया।
उसमें से सिर्फ 2.37 लाख रुपए का भुगतान किया। तकाजा करने पर टालते रहे और फिर अचानक अपनी दुकानें बंद कर दोनों पार्टियां फरार हो गई। इस पर हेमंत ने तीनों के खिलाफ खटोदरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
------------------
Published on:
17 Jan 2023 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
