
Attempts to call Sardar Patel's grandson too fast
नर्मदा।केवडिय़ा में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के लोकार्पण समारोह के लिए नर्मदा जिला प्रशासन ने सरदार पटेल के परिवार के सदस्यों को भी आधिकारिक रूप से निमंत्रण पत्र भेजा है। सरदार के एकमात्र पोते गौतम पटेल को बुलाने के लिए जिला प्रशासन उनसे सम्पर्क साध रहा है। सरदार पटेल के कुल छत्तीस वंशजों तथा निवास स्थान करमसद के नौ ट्रस्टियों को मिलाकर कुल ४५ लोगों को खास अतिथि बनाया जाएगा। परिवार के सदस्यों को वीवीआइपी मेहमानों की श्रेणी में रखा गया है। समारोह में पहली पंक्ति में गोल्डन श्रेणी आवंटित की गई है। विशेष लाइजन अधिकारी को जवाबदारी दी गई है। इन सभी वीवीआइपी को लाने तथा वापस पहुंचाने के लिए आणंद कलक्टर को जिम्मा भी सौंप दिया गया है।
सरदार के परिवार को ऐसे जानें
सरदार पटेल और उनकी पत्नी जावेरबा की दो संतानें थीं। पुत्र दाहया भाई एवं पुत्री मणीबेन थी। पुत्री ने आजीवन शादी नहीं की। उनका देहांत वर्ष 1993 में हो गया था। बेटे दाहया के दो पुत्रों में से विपिन की मृत्यु वर्ष 2004 में हो गई थी तथा ७८ वर्षीय गौतम पटेल जीवित हैं।
अमरीका में रहते हैं गौतम
सरदार पटेल के पोते गौतम पटेल अमरीका में रहते हैं। उनको परिवार सहित बुलाने के लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है। गौतम और उनकी पत्नी नंदिनी कुछ दिन वड़ोदरा तथा कुछ दिन अमरीका में रहते हैं। गौतम के पुत्र केदार पटेल भी अमरीका में रहते हैं।
सरदार के पिता और पत्नी की तस्वीरें नहीं देख पाएंगे दर्शक
स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास ही सरदार पटेल से जुड़ी यादों को का संग्रहालय प्रस्तावित है। इसे भी प्रतिमा के साथ ही लोकार्पित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार तमाम प्रयासों के बावजूद पटेल के पिता झावेर भाई और पत्नी जावेरबा के फोटो उपलब्ध नहीं हो पाए हैं। इसके लिए नेहरू मेमोरियल दिल्ली, नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया, शाहीबाग मेमोरियल अहमदाबाद, आनंद के करमसद मेमोरियल और बारडोली आश्रम में सम्पर्क किया गया, लेकिन कहीं से भी दोनों की तस्वीर नहीं मिलीं।
पुणे, वर्धा और मुम्बई गई टीम ने पटेल से संबंधित ४० हजार दस्तावेज खंगाले, लेकिन विफलता हाथ लगी। शोधकर्ता भी पिछले दस सालों से इनकी तस्वीरें खोज रहे हैं, लेकिन सफल नहीं हुए। सरदार पटेल की शादी १६ वर्ष की उम्र में वर्ष १८९१ में हुई थी। १९०४ में बेटी मणीबेन का जन्म तथा १९०५ में बेटे दाहया पटेल का जन्म हुआ।
Published on:
06 Nov 2018 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
