25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मीटर मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो रिक्शा चालक

परिवहन विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी नहीं लगे मीटरअधिकांश ऑटो रिक्शा गुजरात में पंजीकृत Meters not installed even after all efforts of Transport DepartmentMost auto rickshaws registered in Gujarat

4 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Dec 14, 2019

बिना मीटर मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो रिक्शा चालक

बिना मीटर मनमाना किराया वसूल रहे ऑटो रिक्शा चालक

सिलवासा. परिवहन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदेश में चलने वाले ऑटोरिक्शा में मीटर नहींलग सके हैं। चालान भरने के बावजूद ऑटो चालक मीटर लगाकर चलने को तैयार नहीं हैं। गुजरात में पंजीकृत होने से परिवहन विभाग ज्यादा कार्रवाई करने में असमर्थ नजर आ रहा है। वर्तमान से सभी रूटों पर ऑटोरिक्शा बिना मीटर के दौड़ रहे हैं। दादरा नगर हवेली में कई औद्योगिक इकाइयों के कारण ऑटोरिक्शा आमदनी का अच्छा साधन है।
ट्रेफिक सुधार व यात्री किराए पर नियंत्रण के लिए ऑटोरिक्शा व टैक्सी किराए में संशोधन करते हुए विभाग ने करीब सवा साल पहले मीटर लगाने के आदेश जारी किए थे। जिसमें यात्रियों के लिए ऑटोरिक्शा में दो किमी तक 19 रुपए तथा उसके बाद प्रत्येक किमी पर 6.50 रुपए की दर तय की थी। रात 11 बजे से तडक़े 5 बजे तक 25 प्रतिशत अतिरिक्त किराए की शर्त रखी थी। टैक्सी के लिए पहले दो किमी पर 20 रुपए तथा बाद में प्रति किमी 11 रुपए तथा एसी टैक्सियों में 13 रुपए निर्धारित किया गया था। यह समझौता ऑटो और टैक्सी एसोसिएशन ऑफ सिलवासा के साथ तय हुआ था। रिक्शा चालकों का कहना है कि सिलवासा तीन किमी परिधि में बसा है इससे मीटर किराए से यात्रियों को ढोना बजट से बाहर है। विभाग का यह आदेश कागजी साबित हुआ है। परिवहन निरीक्षक कंवलजीतसिंह चौहान ने बताया कि बिना मीटर वाले ऑटो चालकों को दंडित किया जाता है। गुजरात रजिस्टर्ड होने से ऑटों में मीटर अनिवार्य की पाबंदी में दिक्कत हो रही हैं। वहीं, दादरा नगर हवेली में सरकारी व प्राइवेट बसों की संख्या कम होने से ऑटो चालक 6 से 8 सवारियों को भरकर सडक़ों पर दौड़ते हैं। इसके बाद ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना पैसा वसूलते हैं। कई ऑटों में मीटर तो लगे हैं, लेकिन वे खराब पड़े हैं।

Must Read News;

रेट लिस्ट और मीटर बगैर दौड़ रहे ऑटो रिक्शा

Motivational / बाल मजदूरी के खिलाफ सूरत के इस उद्यमी ने शुरू की अनोखी पहल

Video: बीजेपी पर बरसे राहुल गांधी, बोले- देश को डरने की जरूरत नहीं कांग्रेस आपके साथ


बिना मीटर वाले ऑटो की धरपकड़
परिवहन विभाग ने बिना मीटर के चल रहे ऑटो रिक्शा चालकों के विरूद्ध अभियान चलाया है। मीटर रहित पाए जाने पर ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 11 ऑटो रिक्शा को जब्त किया गया तथा 30 से अधिक के वाहनों के चालान काटे। परिवहन विभाग ने ऑटो में मीटर लगाने के लिए दो वर्ष पूर्व आदेश जारी किया था, जिसका ऑटो चालक अनदेखा कर रहे थे। जांच के दौरान परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने वाहन फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस भी जांचे। जांच के कारण कई ऑटो चालक सवारियों को दानह के पिपरिया बॉर्डर पर छोडक़र लौट गए।


अधिकांश ऑटो रिक्शा गुजरात में रजिस्टर्ड
दादरा नगर हवेली में दौडऩे वाले ऑटोरिक्शा गुजरात राज्य से पंजीकृत हैं। ऑटो मालिक दानह परिवहन विभाग का पंजीयन नहीं चाहते हैं। वापी और भिलाड़ मार्ग पर रोजाना दो हजार से अधिक ऑटो चलते हैं, लेकिन सब गुजरात से रजिस्टर्ड हैं। चौहान ने बताया कि 6 वर्ष पहले परिवहन विभाग से पंजीकृत ऑटो की संख्या 630 से अधिक थी, जो घटकर 39 रह गई है। हैरत की बात है कि दानह के अंदरूनी गांवों एवं ग्रामीण रूट पर चलने वाले ऑटो मालिक भी वलसाड परिवहन विभाग से पंजीयन कराने में ज्यादा रुचि लेते हैं। पिछले दो वर्ष में सिलवासा आरटीओ में एक भी ऑटो का पंजीयन नहीं हुआ है। गुजरात पंजीयन से दानह परिवहन विभाग के राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उद्योगों में आवागमन गुजरात के वापी और भिलाड़ स्टेशन से जुड़ा हुआ है। इन दोनों मार्गो पर रोजाना एक हजार से अधिक ऑटो सवारी ढोते हैं। दोनों रेल स्टेशन गुजरात सीमा में आते हैं जिससे ऑटो का दानह के साथ गुजरात का परमिट जरूरी है। गुजरात में ऑटो चालकों की मनमानी व यूनियन के चलते संघ प्रदेश के ऑटो चालकों को परेशान किया जाता है। बेवजह झंझट और विवादों से बचने के लिए प्रदेश के ऑटो मालिकों ने ऑटों के नंबर गुजरात से पंजीयन करा लिए हैं। उधर, टेम्पो एसोसिएशन ने परिवहन अधिकारी चौहान को आवेदन देकर फिटनेस रहित टैम्पो पर लगने वाले दंड में राहत की मांग की है। आवेदन में कहा है कि टैम्पो की फिटनेस अवधि पूर्ण होने पर 60 रुपए प्रतिदिन जुर्माना वसूला जाता है।

बिना मीटर चलने वाली 10 टैक्सियां जब्त
दमण. दमण के परिवहन विभाग ने बिना मीटर चलने वाली 10 टैक्सियों को जब्त किया है। इन टैक्सियों पर ना तो मीटर लगे थे और ना ही अन्य शर्तोंं को पूरा कर रहे थे। गत दिनों परिवहन सचिव दानिश अशरफ ने टैक्सी एवं ऑटो-रिक्शा संचालकों और चालकों को हिदायत देते हुए कहा था कि वे अपने वाहनों में मीटर लगा लें और निर्धारित दर से ही किराया वसूलें। इसके साथ ही गाड़ी बीमा दस्तावेज, पीयूसी और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को अपडेट करें। साथ ही वाहनों को फिटनेस प्रमाणपत्र रखने की भी सलाह दी गई थी। निरीक्षण के दौरान उन टैक्सियों पर कार्रवाई की गई, जिनके संचालकों ने नियमानुसार टैक्सियों पर मीटर नहीं लगाए थे। इसी प्रकार की जांच परिवहन विभाग द्वारा आगे भी नियमित आधार पर चलाई।