
130 की रफ्तार से दौड़ेगी अवध एक्सप्रेस, समय की होगी बचत
भरुच. अवध स्पेशल एक्सप्रेस से गोरखपुर व वापस मुंबई की यात्रा करने वाले गुजरात में रहने वाले पूर्वांचल व बिहार के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब लोग इस ट्रेन से गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल तक लगभग 1843 किमी की यात्रा 39.15 घंटे की जगह महज 34.40 घंटे में पूरी कर लेंगे।
रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही ठहराव भी कम कर दिए हैं। यह ट्रेन कानपुर से बांद्रा रेल मार्ग पर अधिकतम 100 की जगह 130 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। रेलवे बोर्ड ने रफ्तार बढ़ाने व ठहराव कम करने के साथ ही अवध एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार किया है और समय सारिणी भी बदल दी है। यह ट्रेन गोरखपुर से रोजाना अपराह्न 1.20 की जगह शाम 5.25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.35 की जगह 4.05 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी।
महज स्टापेज स्टेशन बनकर रह गया गोरखपुर
अवध एक्सप्रेस का बरौनी तक मार्ग विस्तार हो जाने के साथ ही गोरखपुर अब महज स्टापेज (ठहराव) स्टेशन बनकर रह गया है। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से और तीन दिन मुजफ्फरपुर से बांद्रा टर्मिनल तक चल रही थी। शुरुआत में लखनऊ से कोटा तक चलने वाली 09039-09040 और 09037-09038 अवध एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के रास्ते बरौनी से बांद्रा टर्मिनल के बीच चलने लगी है।
Published on:
31 Jan 2021 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
