26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BITIYA IN OFFICE : पापा आप हार्डवर्क हो : रचिता और सौम्या

सूरत. राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चन्द्र कुलिश की जयंती पर सोमवार 20 मार्च को BITIYA IN OFFICE बिटिया इन ऑफिस का आयोजन किया गया। इस दिन बिटिया को कार्यालय ले जाकर माता-पिता अपने कामकाज से रू-ब-रू करावाया। ताकि, बेटियां भी आगे बढ़ने का हुनर सीख सके। पत्रिका की इस सामाजिक मुहिम में गुजरात के कई शहरों के लोग भी शामिल हुए। पत्रिका ने आह्वान किया कि माता-पिता बिटिया को अपने ऑफिस, कार्यस्थल ले जाएं।

less than 1 minute read
Google source verification
BITIYA IN OFFICE : पापा आप हार्डवर्क हो : रचिता और सौम्या

BITIYA IN OFFICE : पापा आप हार्डवर्क हो : रचिता और सौम्या

- पापा आप की तरह सबको हेल्प करेंगे :
सीए रवि छावछरिया ने बताया कि पत्रिका का BITIYA IN OFFICE यह अभियान सराहनीय है कि बेटियों को प्रेरित करने के लिए चलाया गया है। पत्रिका के इस अभियान से बेटियों को पिता के कार्य को समझने का मौका मिला। जिससे उनको अपने जीवन में नई अनुभूति मिलेगी। मरी 13 साल की बेटी रचिता जो 8वीं में और 10 साल की सौम्या जो 5वीं कक्षा में पढ़ रही है, उन्हें इंस्टीट्यूट में लेकर आया तो पता चला कि पापा कितना हार्ड वर्क करते हैं। बेटियां मेरे कार्य को समझी। कई छात्र तरह तरह के प्रश्न लेकर मेरे पास आए यह देख बेटियों ने समझा की पापा सबकी प्रॉब्लम कैसे सुलझाते हैं। मेरी बेटियों ने घर आकर कहा कि पापा हम भी आप की तरह हार्डवर्क कर सबको हेल्प करेंगे।

- बिटिया प्रोत्साहित होंगी :
अभिभावकों और बेटियों ने बताया कि राजस्थान पत्रिका के BITIYA IN OFFICE बिटिया एट वर्क अभियान के साथ जुड़कर काफी खुशी महसूस हो रही है। इस आयोजन के माध्यम से बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। अभी परीक्षाओं का दौर चल रहा है इसके बावजूद परीक्षा में अड़चन भी ना आए और बच्चियां अपने अभिभावकों के कार्यस्थल पर पहुंची। इससे ना केवल बेटियों में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ेगी, वे इससे प्रोत्साहित होंगी।