23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BOARD RESULT : तीन विषय में फेल विद्यार्थियों को 12वीं विज्ञान वर्ग पास करने का अवसर देने की उठी मांग

- तीन विषय की पूरक परीक्षा ली तो 11 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ- इस बार 1 विषय में 940, 2 विषयों में 9460 और तीन विषयों में 10,400 से अधिक विद्यार्थी हुए FAIL- नियम के अनुसार 1 और 2 विषय में ही FAIL विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा का मिलती है राहत

2 min read
Google source verification
BOARD RESULT : तीन विषय में फेल विद्यार्थियों को 12वीं विज्ञान वर्ग पास करने का अवसर देने की उठी मांग

BOARD RESULT : तीन विषय में फेल विद्यार्थियों को 12वीं विज्ञान वर्ग पास करने का अवसर देने की उठी मांग

BOARD RESULT : गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड GSEB की ओर से ली गई 12वीं विज्ञान वर्ग परीक्षा में इस साल 28 प्रतिशत विद्यार्थी FAIL हुए है। पिछले दो सालो से ऑफलाइन और ऑनलाइन शिक्षा के चक्रव्यू में विद्यार्थियों की पढ़ाई पर गहरा असर हुआ है। इसलिए FAIL होने वालों की संख्या बढ़ी है। इस कारण जुलाई में होने वाली पूरक परीक्षा में 2 की जगह 3 विषयों में FAIL होने वाले विधियार्थिओं को भी अवसर देने की अभिभावकों ने गुजारिश की है। GSEB इस गुजारिश पर निर्णय ले तो एक साथ 11 हजार विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। गुजरात बोर्ड GSEB की ओर से जारी किए गए 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में इस साल 72.02 प्रतिशत विद्यार्थी पास हो पाए है। कोरोना के चलते स्कूल और ट्यूशन में विद्यार्थी सही से पढ़ नहीं पाए। GSEB ने भी पाठ्यक्रम में कोई कमी नहीं की। इसका विद्यार्थियों की पढ़ाई पर विपरीत असर हुआ है।

इस वजह से हजारों विद्यार्थियों को सही से तैयारी करने का अवसर नहीं मिला। जिसके चलते इस बार 1 विषय में 940, 2 विषयों में 9460 और तीन विषयों में 10,400 से अधिक विद्यार्थी FAIL हुए है। गुजरात बोर्ड GSEB जुलाई में फेल हुए विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा लेने वाला है। इस परीक्षा में एक और दो विषयों में FAIL हुए विद्यार्थियों को अवसर दिया जाता है। इस बार अभिभावक मंडल ने 3 विषयों में फेल हुए विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा देने की गुजारिश की है। गुजरात बोर्ड ने यह गुजारिश स्वीकार ली तो मार्च की परीक्षा में FAIL हुए 11 हजार विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। पूरक परीक्षा में पास हो गए तो हजारों विद्यार्थियों का साल नहीं खराब होगा। पास होने पर विद्यार्थी डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे।
- 3 विषयों का मिलना चाहिए अवसर:
कोरोना का असर शिक्षा पर होने के कारण अधिक विद्यार्थी FAIL हुए हैं। अभिभावकों ने जो 3 विषय की पूरक परीक्षा लेने की मांग की है उसे GSEB स्वीकार करे ऐसी गुजारिश है। स्कूल संचालक मंडल भी इसे बात को समर्थन करेगा। जिससे हजारों विद्यार्थियों का एक साल खराब नहीं होगा। अब अंतिम निर्णय सरकार है।
- दीपक राजगुरु, प्रवक्ता, निजी स्कूल संचालक मंडल