
संदिग्धावस्था में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
नवसारी. जिले में पति-पत्नी के विवाद में तीन जनों की सांसें टूट गईं। पत्नी रूठी तो विजलपोर निवासी पति ने फांसी लगा ली, वहीं कबीलपोर गांव में पति से रूठकर पत्नी ने जहर पी लिया। इटालवा में शराब को लेकर झगड़ा हुआ तो पति ने फांसी लगा ली।
दाम्पत्य जीवन में किस तरह जहर घुल रहा है और लोगों में बर्दाश्त का माद्दा खत्म होता जा रहा है, नवसारी जिले में इसका जीता-जागता उदाहरण देखने को मिला। मामूली बातों पर पति-पत्नी उलझे और फिर एक ने जान देकर रिश्ते को दागदार बना दिया। विजलपोर निवासी कृष्णकुमार राजू पटेल का पिछले कुछ दिनों से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। झगड़ा बढऩे पर पत्नी पिछले दिनों मायके चली गई थी और कृष्णकुमार अपनी नानी के घर रह रहा था। गुरुवार रात वह पत्नी से मिलने मातावाडी में अपनी ससुराल गया था। वहां भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। आहत कृष्णकुमार अपनी नानी के घर लौट आया और निराशा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नानी को इसकी खबर मिली तो उसने पड़ोसियों को जमा किया। लोगों ने उसे उतारकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के मामा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दूसरे मामले में पति से रूठी पत्नी कबीलपोर निवासी अंजु ने जहर पीकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार राधाकृष्ण सोसायटी, कबीलपोर, नवसारी निवासी अंजु राजेश मिस्त्री गुरुवार को सोसायटी की ही एक महिला के तलाक के मामले में साक्षी बनने के लिए सूरत गई थी। वहां से लौटते में देर हुई तो राजेश ने नाराजगी जताई। इस मामले को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। इससे नाराज अंजु ने गुस्से में जहर पी लिया। पता चलते ही राजेश उसे निजी अस्पताल ले गया जहां उपचार के दौरान अंजु की मौत हो गई। मृतक के परिजन की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
तीसरा मामला विशालनगर इटालवा का है जहां चेतन भीखु पटेल फांसी पर झूल गया। चेतन की पत्नी उसकी शराब पीने की आदत से परेशान थी। गुरुवार सुबह जब चेतन शराब पीने जाने लगा तो पत्नी ने बाइक की चाभी निकाल ली। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और चेतन ने नाराज होकर फांसी लगा ली। झगड़े के थोड़ी देर बाद पत्नी ने उसे फांसी पर झूलते देखा तो बेटे को बुलाकर दरवाजा तुड़वाया। परिजनों ने चेतन को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के रिश्तेदार प्रज्ञेश पटेल की शिकायत पर ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बीमारी से परेशान होकर दी जान
नवसारी के छापरा रोड स्थित गायवाडी निवासी अमृत नायका ने पिछले दिनों बीमारी से परेशान होकर खुद को आग लगा ली थी। उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। बताया गया कि करीब पांच वर्ष पूर्व हादसे में उनके पैर में चोट लगी थी। उसके बाद से बीमारी से परेशान थे। अस्पताल के चिकित्सक मेहुल की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Published on:
09 Mar 2018 10:01 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
