27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट : उमरगाम के पास माउंटेन टनल का निर्माण शुरू

- वापी और वडोदरा के बीच एमएएचएसआर पर एकमात्र सुरंग

less than 1 minute read
Google source verification
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट : उमरगाम के पास माउंटेन टनल का निर्माण शुरू

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट : उमरगाम के पास माउंटेन टनल का निर्माण शुरू

सूरत. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (एमएएचएसआर) के लिए गुजरात के वलसाड जिले की उमरगाम तहसील में जारोली गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंटेन टनल का निर्माण शुरू हो चुका है। एमएएचएसआर सी-4 पैकेज में वापी और वडोदरा के बीच यह एकमात्र सुरंग है। जबकि पूरे कॉरिडोर में सात पर्वतीय सुरंगें होंगी,

नेशनल हाई स्पीड रेल कोर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के अधिकारियों ने बताया कि सी-4 पैकेज में वापी और वडोदरा के बीच 237 कि.मी. वायडक्ट का डिजाइन और निर्माण किया जा रहा है। इसमें चार स्टेशन वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच और सूरत डिपो शामिल हैं। इसके अंतर्गत, माउंटेन टनल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माणाधीन माउंटेन टनल, गुजरात के वलसाड जिले के जारोली गांव से लगभग 1 कि.मी. दूर है। टनल संरचना में टनल, पोर्टल और टनल एंट्रेंस हुड जैसी अन्य कनेक्टिंग संरचनाएं शामिल हैं। टनल का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) द्वारा किया जा रहा है। इसमें सुरंग की ड्रिलिंग, विस्फोटकों को चार्ज करना, नियंत्रित ब्लास्टिंग आदि किया जाता है।

माउंटेन टनल की विशेषताएं

- 350 मीटर - सुरंग की कुल लंबाई

- 12.6 मीटर - सुरंग का व्यास

- 10.25 मीटर- सुरंग की ऊंचाई

- शू आकार (सिंगल ट्यूब हॉर्स) - सुरंग का आकार

- 2 ट्रैक - ट्रैक की संख्या