25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA RESULT : फाउंडेशन परीक्षा में चमके सूरत के डायमंड

सूरत. - सीए फाउंडेशन में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 300 से 364 अंक किए हासिल - ऋषि मेवावाला ने सर्वाधिक 364 तो तुषार बंसल ने 348 अंकों के साथ पास की परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
CA RESULT : फाउंडेशन परीक्षा में चमके सूरत के डायमंड

CA RESULT : फाउंडेशन परीक्षा में चमके सूरत के डायमंड

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ इंडिया Institute of Chartered Accounts of India (आईसीएआई) की फाउंडेशन परीक्षा में सूरत के विद्यार्थियों ने फिर एक बार डंका बजाया है। 400 अंकों की परीक्षा में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने 300 से अधिक अंक हासिल किए हैं। ऋषि मेवावाला ने सर्वाधिक 364 और तुषार बंसल ने 348 अंकों के साथ परीक्षा पास की है। मूल राजस्थान के 24 से अधिक विद्यार्थियों ने 300 से अधिक अंक हासिल कर सूरत और अपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।

आईसीएआई ने दिसम्बर 2022 में सीए फाउंडेशन की परीक्षा ली थी। शुक्रवार वेबसाइट पर परिणाम जारी हुए।पेनोरमिक एज्युकेशन के मार्गदर्शन में 20 विद्यार्थियों ने 301 से अधिक और 100 विद्यार्थियों ने 280 से अधिक अंकों के साथ परीक्षा पास की है। तुषार बंसल ने सबसे अधिक 348 अंक हासिल किए। उनके गणित में सूरत में सर्वाधिक 97 अंक हैं। मुदित डाकलिया और सौरव बहेती ने 343, प्रिंस अग्रवाल ने 342, सुजल सगतानी ने गणित में 96 के साथ 332, दक्षा भंडारी ने 328, साक्षी अग्रवाल ने 327, पुष्पा डागा ने 324, वैशाली बुछा ने 317, नील रावल ने 313, दिया कयाल और मानव अग्रवाल ने 312, नेहा शारदा और ऋषभ बोहरा ने 304, ऋषि गनेरीवाल ने 303, सुहानी नाहटा और योगेश मुंधरा ने 302 और कार्तिक अग्रवाल ने 301 अंक के साथ परीक्षा पास की है।
- शिक्षकों की सलाह आई काम :
परीक्षा में 348 और गणित में 97 अंक हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। पेनोरमिक एजुकेशन के शिक्षक रोज की पढ़ाई रोज करने की सलाह देते हैं। इस पर ध्यान केंद्रित करने का लाभ मिला है।
- तुषार बंसल, सीए विद्यार्थी