- 40 हजार की रिश्वत लेते जूनीयर इंजीनीयर समेत दो रंगे हाथों पकड़े गए
सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए महानगर पालिका के एक जूनीयर इंजीनीयर समेत दो जनों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो सूत्रों की माने तो मनपा की अठवा जोन के जूनीयर इंजीनीयर परेश पटेल व मेंटेनेंस असिस्टेंट डेनिस बारडोलिया ने पीडि़त से रिश्वत मांग की थी।
पीडि़त ने स्टीट लाइट्स की मरम्मत का ठेका लिया था। काम पर पूरा होने के बाद खर्च के 47.11 लाख रुपए का बिल का पेमेंट हासिल करने के लिए वह परेश पटेल व डेनिस से मिला था। दोनों ने बिल पास कर पेमेंट करवाने के लिए उससे 20-20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। पीडि़त ठेकेदार घूस देना नहीं चाहता था लेकिन उसने हामी भर दी।
दोनों ने उसे रिश्वत की राशि लेकर बुधवार को नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की शाला नम्बर 265 में बुलाया। इस बीच पीडि़त ने ब्यूरोकर्मियों से संपर्क कर दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। ब्यूरोकर्मियों ने जाल बिछाया और दोनों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी हैं।
-------------------
मनपा की मल्टीलेवल पार्किंग से लग्जरी कार चोरी
सूरत. वराछा क्षेत्र में स्थित मनपा की मल्टीलेवल पार्किंग से लग्जरी कार चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रविन्द्र गोयल ने वराछा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस के मुताबिक कार नाकोडा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है। जिसे जब्l किया गया था। उसे वराछा मल्टीलेवल पार्किंग में उसे रखवाया था। जहां से वह चोरी हो गई।
----------------------------