22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 दिन बाद खुल गया कोजवे, यातायात शुरू

8 जुलाई को कोजवे ओवरफ्लो हो गया था

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Aug 05, 2018

ptrika

28 दिन बाद खुल गया कोजवे, यातायात शुरू

सूरत. तापी के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश से जलस्तर बढऩे पर 8 जुलाई को बंद किया गया कोजवे 28 दिन बाद रविवार को फिर खोल दिया गया। कोजवे को रविवार के दिन ही बंद किया गया था और रविवार को ही उसके गेट यातायात के लिए खोल दिए गए।

जुलाई के शुरुआती दिनों में ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी। तापी के कैचमेंट एरिया में हुई बरसात का पानी नदी में आया, जिससे काकरापार चैक डैम भी ओवरफ्लो हो गया था। काकरापार से निकले पानी और ऊपरी बहाव क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण 8 जुलाई को कोजवे ओवरफ्लो हो गया था। पहले दिन रपट पर चार सेमी की चादर चली तो मनपा प्रशासन ने कोजवे को यातायात के लिए बंद कर दिया था। यह संयोग है कि कोजवे को रविवार के दिन ही बंद किया गया था और रविवार को ही उसके गेट यातायात के लिए खोल दिए गए।

रात में जगमगाएगा केबल ब्रिज

मनपा के आइकन प्रोजेक्ट्स में से एक केबल ब्रिज का सिविल वर्क लगभग पूरा होने को है। मनपा की इलेक्ट्रिक एवं रिन्यूएबल एनर्जी टीम ने अब इसे रोशनी से नहलाने की कवायद शुरू की है। साल के अंत तक ब्रिज पर लाइटिंग का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद रात के समय ब्रिज की रोशनी लोगों का मोहेगी। सूरतीयों को केबल ब्रिज का लंबे समय से इंतजार है। ३१ जुलाई को मनपा के इलेक्ट्रिक एवं रिन्यूएबल एनर्जी विभाग ने आयुक्त के समक्ष प्रजेंटेशन के माध्यम से केबल ब्रिज पर प्रस्तावित लाइटिंग का खाका रखा था। ब्रिज का काम तो लगभग पूरा होने को है, लेकिन ब्रिज पर डेकोरेटिव लाइटिंग का काम साल के अंत तक पूरा हो पाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक एक बार लाइटिंग का काम पूरा होने के बाद ब्रिज की लाइटिंग बरबस लोगों को निहारने के लिए मजबूर कर देगी। गौरतलब है कि सत्तापक्ष भाजपा भी इसे अपने दौर के आइकनिक प्रोजेक्ट्स में से एक मानता है।