22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन झपटमारों का कपड़ा व्यापारियों पर हमला, मामला दर्ज

चेन खींचकर भाग रहे चेन झपटमारों का पीछा करने पर उन्होंने दो कपड़ा व्यापारियों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात शुक्रवार रात करीब दस बजे गंगा होटल के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
Chain flip flops attacked the garment traders, filed the case

Chain flip flops attacked the garment traders, filed the case

सूरत।चेन खींचकर भाग रहे चेन झपटमारों का पीछा करने पर उन्होंने दो कपड़ा व्यापारियों पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारियों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वारदात शुक्रवार रात करीब दस बजे गंगा होटल के पास हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परवत पाटिया व्रजभूमि सोसायटी निवासी अरविंद भंवरलाल बोथरा और मॉडल टाउन निवासी महावीर भूरचंद श्रीमाल शुक्रवार रात करीब दस बजे मार्केट से घर लौट रहे थे, तभी सूरत-कड़ोदरा रोड पर गंगा होटल के पास बाइक सवार चेन झपटमार अरविंद बोथरा के गले से चेन खींचकर भागने लगे। कपड़ा व्यापारियों ने उनका पीछा किया और एक बदमाश को धर दबोचा। इस दौरान दूसरे ने दोनों कपड़ा व्यापारियों पर चाकू से हमला कर दिया और चेन लेकर कड़ोदरा की ओर भाग गए। घायल कपड़ा व्यापारियों को क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। कपड़ा व्यापारियों पर हमले की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कपड़ा व्यापारी अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने पर पूणा पुलिस निरीक्षक भी अस्पताल पहुंचे। घायल कपड़ा व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा

दो कपड़ा व्यापारियों पर हमले की घटना से आक्रोशित कपड़ा व्यापारियों ने शनिवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर उच्च स्तरीय जांच कराने और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि आए दिन परवत पाटिया क्षेत्र में लूट, अपहरण, हत्या, मोबाइल और चेन छीनने की वारदातें हो रही हैं, जिससे क्षेत्र की जनता
असुरक्षित महसूस कर रही है। पुलिस आयुक्त से क्षेत्र में पुलिस बल तैनात करने और गश्त बढ़ाने की मांग की।

सूरत एयरपोर्ट को 24 घंटे शुरू रहने की मिली अनुमति

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने में सूरत एयरपोर्ट अब बस एक कदम की दूरी पर है। एयरपोर्ट को 24 घंटे शुरू रहने की अनुमति मिल गई है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उन्हीं एयरपोर्ट को मिलती है जो 24 घंटे खुले रहते हैं।

पिछले लंबे समय से सूरत एयरपोर्ट को 24 घंटे शुरू करने की अनुमति दिलाने की कवायद चल रही थी। एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने सूरत एयरपोर्ट को 24 घंटे अधिकृत रूप से शुरू रहने की अनुमति दे दी है। फिलहाल यहां 22 फ्लाइट आती जाती हैं। जिनका समय सुबह 6.30 से रात 9.30 बजे का है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट उन्हीं एयरपोर्ट को दी जाती है जो रात को भी कार्यरत रहें। ज्यादातर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट रात की होती हंै। अब जब सूरत एयरपोर्ट को 24 घंटे अधिकृत रूप से शुरू रहने की अनुमति मिलने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का इंतजार रहेगा।