
15वीं ध्वज चुनर धर्मयात्रा में मिलेगा सुरक्षा का मंत्र
सूरत. शारदीय नवरात्र पर्व के उपलक्ष में श्रीअखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ की ओर से 15वीं ध्वज-चुनर धर्मयात्रा का आयोजन 6 अक्टूबर को किया जाएगा। इस मौके पर हेलमेट रैली समेत अन्य कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम संयोजक वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि ध्वज-चुनर धर्मयात्रा की शुरुआत रविवार दोपहर एक बजे परवत पाटिया में श्यामवाटिका प्रांगण से की जाएगी और इससे पहले संघ की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें मां स्वरुपा दलित समाज की कन्याओं का पूजन, मां जीण-अम्बे को 108 फीट लम्बे गजरा समर्पण, हलवे का महाभोग, फलों का महाभोग, इत्र की फुहार आदि के आयोजन शामिल रहेंगे। 15वीं ध्वज-चुनर धर्मयात्रा के मुख्य आकर्षण में संघ व सूरत टै्रफिक पुलिस के संयुक्त उपक्रम में जनजागृति के उद्देश्य से हेलमेट रैली निकाली जाएगी। रैली में सूरत शहर के 4 जोन के 60 से ज्यादा ट्रैफिक जवान भी हेलमेट रैली में शामिल होंगे। इनके अलावा सडक़ सुरक्षा के लिहाज महत्वपूर्ण इस रैली में शहर के 78 सामाजिक संगठनों के सदस्य भी शामिल होंगे। यात्रा श्यामवाटिका से रवाना होकर मॉडलटाउन रोड, कबूतर चौक, वाटिका सर्कल होकर लिंबायत में बाण माता मंदिर जाएगी।
झांखी दर्शन कल से
नवरात्र पर्व के उपलक्ष में बिहार विकास परिषद की ओर से चैतन्य देवियों की झांकी के दर्शन कार्यक्रम का आयोजन शनिवार से रामनगर में सिंधी समाज की वाड़ी में किया जाएगा। कार्यक्रम शाम सात से रात 11 बजे तक चलेगा।
Published on:
03 Oct 2019 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
