21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ लंबे इंतजार के बाद बरसे बादल, चौबीस घंटे में शहर में आधा इंच बारिश

दोपहर में उमस ने किया लोगों को परेशान, 12 सितम्बर तक भारी बारिश की चेतावनी

2 min read
Google source verification
Surat/ लंबे इंतजार के बाद बरसे बादल, चौबीस घंटे में शहर में आधा इंच बारिश

Surat/ लंबे इंतजार के बाद बरसे बादल, चौबीस घंटे में शहर में आधा इंच बारिश

सूरत. अगस्त महीना सूखा रहने के बाद बीते दो दिनों से शहर में फिर एक बार बादलों ने बरसना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक ही शहर में मानसूनी माहौल बना हुआ है और बीच-बीच में बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटे में सूरत शहर में आधा इंच बारिश हुई। हालांकि इस बीच उमस ने भी लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 12 सितम्बर तक शहर में बारिश का माहौल जमा रहेगा।

गत जून और जुलाई महीने में रिकॉर्ड बारिश होने के बाद अगस्त महीना पूरा सूखा बीता। पूरे महीने बारिश नहीं होने से किसान से लेकर सभी लोगों की चिंता बढ़ गई थी। इस बीच बुधवार को मौसम विभाग ने 8 सितम्बर से 12 सितम्बर तक फिर एक बार सौराष्ट्र, उत्तर और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभागीय चेतावनी के अनुसार ही दो दिनों से शहर में बारिश का माहौल देखने को मिल रहा है। गुरुवार दोपहर और शाम को झमाझम बारिश के बाद बादलों ने विराम लिया। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और दोपहर तक हल्की बारिश जारी रही। इसके बाद बादल तो जमे रहे, लेकिन बरसे नहीं जिससे लोग उमस से परेशान नजर आए। मनपा के फ्लड कंट्रोल रूम के मुताबिक शहर में बीते चौबीस घंटे में आधा इंच बारिश हुई।

एक महीने बाद उकाई बांध में आंशिक बढ़ोतरी

अगस्त महीने में बारिश नहीं होने से उकाई बांध के जलस्तर को लेकर भी चिंता बढ़ गई थी, लेकिन दो दिनों से तापी जिले में और उकाई बांध के कैचमेंट क्षेत्र में बारिश होने से बांध के जलस्तर में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। बांध में 15 हजार क्यूसेक पानी की आवक के साथ बांध का जलस्तर 334.67 फीट है।

जोनवार बारिश के आंकड़े

जोन बारिश (एमएम)सेंट्रल 09

रांदेर 10कतारगाम 12

वराछा-ए 11वराछा-बी 09

उधना 24अठवा 10

लिंबायत 12