17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CMA RESULT : सीएमए में छाए सूरत के विद्यार्थी

सूरत. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया Institute of Cost Accountants of India (आईसीडब्ल्यूएआई) ICWAI की ओर से दिसम्बर 2022 में ली गई CMA RESULT फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सूरत के विद्यार्थी छा गए हैं। सूरत का फाइनल में 24 और इंटरमीडिएट में 37 प्रतिशत परिणाम रहा है। मूल राजस्थान के दो विद्यार्थियों समेत चार विद्यार्थी इंडिया टॉप 50 में स्थान बनाने में सफल हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CMA RESULT : सीएमए में छाए सूरत के विद्यार्थी

CMA RESULT : सीएमए में छाए सूरत के विद्यार्थी

- परिणाम 37 प्रतिशत :
Institute of Cost Accountants of India फाइनल में सूरत से 105 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें 18 पास हुए और 7 विद्यार्थियों ने सिंगल ग्रुप पास किया है। CMA RESULT इसका परिणाम 24 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट में सूरत से 289 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे। इनमें 54 पास हुए और 53 ने सिंगल ग्रुप पास किया। इंटरमीडिएट का परिणाम 37 प्रतिशत दर्ज हुआ।
- राजस्थान के विद्यार्थी रैंक में :
CMA RESULT फाइनल की परीक्षा में वृति गोहिल ने 438 अंक हासिल कर देश में 50वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट परीक्षा में मूल राजस्थान के जैसलमेर के श्याम मेहता ने 508 अंकों के साथ देश में 28वां, मूल राजस्थान के देवगढ़ के कौशिक शाह ने 505 अंकों के साथ 31वां और दीपकुमार इसमांलीया ने 502 अंकों के साथ 33वां स्थान हासिल करने में सफल हुए हैं।

- गिवअप नहीं किया :
CMA RESULT सीएमए की पढ़ाई पहले कठिन लगी, लेकिन गिवअप नहीं किया। कठिनाइयां दूर करने से देश में 50वां स्थान हासिल कर पाई।
- वृति गोहिल, 50वां क्रमांक, सीएमए फाइनल
- नॉलेज से मिला रैंक :
सिर्फ पढ़ाई करने से रैंक नहीं मिल जाता है, पढ़ाई की सही नॉलेज काम आई। CMA RESULT इस वजह से रैंक हासिल कर पाया हूं।
- श्याम मेहता, 28वां क्रमांक , इंटरमीडिएट
- कॉन्फिडेंस जरूरी :
CMA RESULT सीएमए शुरू में कठिन लगा था, लेकिन हार नहीं मानी। सेल्फ कॉन्फिडेंस डेवलप किया। फोकस करने से रैंक भी मिल गया।
- कौशिक शाह, 31वां क्रमांक, इंटरमीडिएट
- सीए से राह आसान :
12वीं के बाद सीए की पढ़ाई शुरू कर दी थी। सीए के साथ ही CMA RESULT सीएमए की तैयारी की। सीए की पढ़ाई सीएमए में काम आ गई।
- दीपकुमार इसमांलीया, 33वां क्रमांक, इंटरमीडिएट