
CMA RESULT : सीएमए फाइनल और इंटरमीडिएट में चमके के सूरत विद्यार्थी
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (सीएमए) की ओर से जून - 2023 में ली गई सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। जिसमें सूरत के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऑल इंडिया टॉप 50 रैंक में सूरत के 18 विद्यार्थियों ने स्थान पाया है।
नए सिलेबस के साथ फाइनल परीक्षा देने वाले सूरत के जिनेश सिपानी ने देशभर में दूसरा और सूरत में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, पुराने सिलेबस में फाइनल की परीक्षा देनेवाली लेक्षिका चांडक ने देश में 16वां स्थान हासिल किया है। जिनेेश सिपानी ने सूरत में सबसे अधिक 493 अंक हासिल किए जबकि रचित जैन ने 422 अंकों के साथ सूरत में दूसरा और देश में 10वीं रैंक मिली। पुुराने सिलेबस फाइनल परीक्षा में लेक्षिका चांडक को 451 अंकों के साथ सूरत में पहला और ऑल इंडिया में 16वां स्थान मिला। इंटरमीडिएट नए सिलेबस में हर्षित बगेरिया ने 563 अंकों के साथ देश में 6वीं रैंक और पुराने सिलेबस में हंस जैन ने 570 अंकों के साथ देश में तीसरी रैंक हासिल की है।
Published on:
27 Sept 2023 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
