
COLLECTOR : जिला सेवा सदन के पुस्तकालय में स्मार्ट लाइब्रेरी शुरू
जिला सेवा सदन में मंगलवार को स्मार्ट लाइब्रेरी का उद्घाटन करते हुए कलक्टर ने कहा कि पुस्तकालय से सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा। देश के साथ ही दुनिया की घटनाओं से अपडेट रहेंगे। स्मार्ट लाइब्रेरी में 41 हजार से अधिक पुस्तकों का संग्रह है। एक साथ 100 लोग बैठकर पढ़ सकते हैं। कंप्यूटर और वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर स्टेट लाइब्रेरियन जे.के. चौधरी, सूरत डिस्ट्रिक्ट लाइब्रेरियन आर.पी. पटेल, लाइब्रेरी स्टाफ और पढ़ने के शौकीन लोग मौजूद थे।
- होगी ऑनलाइन क्लास :
पुस्तकालय में ऑडियो-विजुअल सेंटर शुरू किया गया है। इसमें जीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवा परीक्षा से संबंधित वीडियो देख सकेंगे। आने वाले दिनों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की जाएगी। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Examination) को पास करना हमेशा से टेढ़ी खीर माना जाता है। यही कारण है कि हर साल लाखों छात्र उन कोचिंग इंस्टीट्यूट में दाखिले लेते हैं, जहां सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की जाती है। लेकिन सभी छात्रों के लिए ऐसा करना संभव नहीं हो पता है।
Published on:
26 Apr 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
