24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश पटेल ने किया नामांकन

नवसारी संसदीय सीटसिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए, रैली निकाली

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Apr 03, 2019

patrika

कांग्रेस प्रत्याशी धर्मेश पटेल ने किया नामांकन


नवसारी. नवसारी संसदीय सीट पर बुधवार को धर्मेश पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया। सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन करने के बाद धर्मेश पटेल समर्थकों की रैली के साथ नामांकन कार्यालय पहुंचे थे। इस सीट पर कांग्रेस ने पहली बार स्थानीय और कोली समाज के धर्मेश पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। बुधवार को हीरा मेन्शन स्थित सिद्धि विनायक मंदिर में पूजा अर्चना के बाद खुली जीप में सवार होकर नवसारी के फव्वारा पहुंचे धर्मेश पटेल ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से जूना थाना पहुंचकर धर्मेश पटेल ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर हार चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद संसदीय सीट में शामिल सातों विधानसभा क्षेत्र से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता व समर्थकों को लेकर गाजे बाजे के साथ रैली लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एमडी मोडिया के समक्ष उन्होंने नामांकन करने के बाद चुनाव संबंधी शपथ ली।


पांच व्यक्तियों को दिया प्रवेश
नामांकन करने गए धर्मेश पटेल समेत सात जनों ने नामांकन कक्ष में प्रवेश करने पर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. एमडी मोडिया ने आपत्ति जताई। उन्होंने सिर्फ पांच लोगों को ही अंदर आने को कहा। इसके बाद भी कांग्रेसी जाने को तैयार नहीं दिखे तो उन्होंने सख्त लहजे में पांच से ज्यादा को बाहर जाने को कहा। इस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने थोड़ी अकड़ दिखाने की कोशिश की, लेकिन अन्य नेताओं ने उन्हें समझाया। इसके बाद दो लोग कक्ष के बाहर निकले और नामांकन शुरू किया गया।