23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CHEATING : संपत शर्मा की जमानत रद्द कर कोर्ट ने जारी किया वांरट

- बायो डीजल पंप का झांसा देकर 70 लाख की ठगी का मामला

2 min read
Google source verification
CHEATING : संपत शर्मा की जमानत रद्द कर कोर्ट ने जारी किया वांरट

CHEATING : संपत शर्मा की जमानत रद्द कर कोर्ट ने जारी किया वांरट

सूरत. बायो डीजल पंप का ठेका दिलवाने का झांसा देकर 70 लाख रुपए की ठगी के मामले में आरोपी संपत शर्मा की जमानत रद्द कर कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी किया है।

पीडि़त पक्ष के अधिवक्ता कमलेश रावल ने बताया कि आरोपी संपत शर्मा ने पीडि़त नीरज सोमाणी के साथ 70 लाख रुपए की ठगी की थी। संपत शर्मा ने नीरज को बताया था कि सरकार के कई मंत्रालयों में उसके सीधे संपर्क हैं तथा कई मंत्रियों के साथ उसके निजी संबंध हैं।

वह उन्हें बॉयो डीजल पंप का ठेका दिलवा सकता है। फिर उसने पंप का ठेका दिलवाने के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की मांग की थी। 75 लाख रुपए पहले और 75 लाख काम हो जाने के बाद देना तय हुआ था।

उसके बाद संपत ने पीडि़त नीरज से कुल 70 लाख रुपए ले लिए, लेकिन बायो डीजल पंप का काम जरा भी आगे नहीं बढ़ा। काम नहीं होने पर नीरज ने रुपए वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा।

रुपए नहीं मिलने पर पीडि़त नीरज ने पिछले साल सलाबतपुरा पुलिस थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने संपत शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। उस दौरान कोर्ट में संपत शर्मा ने 70 लाख रुपए के दस चेक देकर कोर्ट से जमानत ली थी। उसके द्वारा दिए गए चेक रिटर्न हो गए।

जमानत की शर्तों का पालन नहीं होने पर कोर्ट ने संपत शर्मा को कोर्ट में पेश होने के लिए पांच बार आदेश जारी किया था, लेकिन वह एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। इस पर कोर्ट ने जमानत रद्द कर गैर जमानती वारंट जारी किया। उल्लेेखनीय है कि संपत शर्मा के खिलाफ राजस्थान और गुजरात में ठगी के और भी मामले दर्ज हो चुके हैं।
----------------

मीनी मैराथॉन में पुलिस के साथ दौड़े नागरिक

सूरत. लिम्बायत पुलिस द्वारा मंगलवार को मीनी मैराथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर पुलिस आयुक्त अजय तोमर, पुलिस उप आयुक्त सज्जनसिंह परमार समेत 500 लोगों ने हिस्सा लिया।

इनमें लिम्बायत थाने के पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। थाना प्रभारी एचबी झाला ने बताया कि सुबह सवा पांच बजे दौड़ नीलगिरी सर्कल से शुरू हुई और मॉडल टाउन कबूतर सर्कल होते हुए फिर स्टार्ट प्वाइंट पर खत्म हुई।
---------------------------