20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रकृति की गोद में बसा देवघाट

सूरत जिले का उमरपाड़ा तहसील में स्थित देवघाट के पास आंजणीया नदी का झरना बारिश के मौसम में पर्यटकों के लिए आकर्षण का ...

2 min read
Google source verification
Devghat is situated in the lap of nature

Devghat is situated in the lap of nature

बारडोली।सूरत जिले का उमरपाड़ा तहसील में स्थित देवघाट के पास आंजणीया नदी का झरना बारिश के मौसम में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुई है। प्रकृति की गोद में बसा देवघाट का नजारा और झरना का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में दूर-दराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं।

सूरत जिले का चेरापुंजी कहे जाने वाले उमरपाड़ा तहसील में बारिश होते ही चारों ओर हरियाली छा जाती है। पूरा तहसील जंगलों से अच्छादित होने से कश्मीर की वादियों का अहसास होता है। प्रकृति की गोद में खेल रहे उमरपाड़ा के वडपाड़ा रेंज का देवघाट सैलानियों को अपनी ओर आकर्षिक कर रहा है।

पौराणिक काल मे हिडम्बा वन के रूप में पहचाने जाने वाले इस वन में पांडवों ने भी लंबे समय तक रहे होने की मान्यता है। इसी जंगल में उमरपाड़ा तहसील के दिवतण गांव से 10 किमी दूर जंगल में आए देवघाट में नेचर एज्युकेशन कैंप साइड स्थित है। वहां पर नजदीक में ही जंगल, वन्य जीव और झरना आकर्षण का केंद्र है। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पिंकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं। वहीं आदिवासियों का यह धार्मिक स्थान होने से आदिवासी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते रहते हैं। वीकेंड में एक दिन की पिकनिक के लिए यह स्थान विख्यात रहा है।

वन विभाग की ओर से इस पर्यटन स्थल के विकास के लिए 4 करोड़ की लागत से यहां आधुनिक सुविधा के साथ इको टूरिज्म का विकास किया जा रहा है। इसमें रहने के साथ-साथ बच्चों के खेलकूद की भी व्यवस्था की जा रही है। इको टूरिज्म साइट के विकास से क्षेत्र के लोगों को रोजगार भी मिलेगी।

अलग-अलग दुर्घटना में दो लोगों की मौत

पलसाला और मांडवी तहसील के अलग अलग क्षेत्रों में हुई सडक़ दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। पलसाना तहसील के बलेश्वर गांव के पास मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारुति वैन ने आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराई। हादसे में मारुति वैन चालक की मौत हो गई। मांडवी तहसील के कीम मांडवी मार्ग पर वडोद फाटा के पास नौगामा गांव में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार सूरत के कतारगाम निवासी नितिन विठ्ठल लाखाणी (47) टेलरिंग का काम करता है। शुक्रवार को नितिन मारुति वैन से काम के लिए नवसारी के चिखली गांव गया था, जहां से वापस लौटते समय मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर बलेश्वर गांव के पास वैन अनियंत्रित होकर आगे चल रहे अज्ञात वाहन से जा टकराई।

हादसे में मारुति वैन चालक नितिन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसी तरह मांडवी तहसील के नौगामा निवासी रमण प्रभु वसावा (52) मवेशी चराने का काम करता है। शुक्रवार को रमण सुबह 8 बजे मवेशी चरने के लिए साइकिल से गया था। मार्ग पर मवेशी के पीछे साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक पिकअप वैन ने साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में साइकिल सवार रमण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने घायल रमण को अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।