
मॉडल ऑफ वल्र्ड बने दिनेश चौधरी
सूरत. पिछले साल मिस्टर गुजरात जीतने वाले सूरत के दिनेश चौधरी ने पिछले दिनों थाईलैण्ड में आयोजित मॉडल ऑफ वल्र्ड-२०१९ का खिताब अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में १२ देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। सिर्फ १९ साल के दिनेश चौधरी का परिवार राजस्थान के पाली जिले के दूदोड़ गांव के मूल निवासी है तथा परवत पाटिया क्षेत्र में रहते है। उनके पिता की कपड़ा बाजार में दुकान है। बारहवीं तक पढ़े दिनेश का इरादा ग्लैमर वल्र्ड में कैरीयर बनाने का है। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह शुरु से इसी क्षेत्र आना चाहते थे और इसी दिशा में आगे बढ़ रहे है। हर किसी को उसी क्षेत्र को अपने काम के लिए चुनना चाहिए जिस क्षेत्र में उसकी रूची हो। फिलहाल एक जूते बनाने वाली कंपनी के ब्रांड एम्बेसेडर है। साराअली खान के साथ एक म्युजिक वीडियो में काम कर रहे है जो जल्द ही रीलीज होगा। इसके अलावा वह एक वेब सीरीज में भी काम कर रहे है।
Published on:
07 Sept 2019 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
