26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राशनकार्ड धारकों को अनाज का वितरण प्रारंभ

डांग जिले में दो लाख नौ हजार 787 कार्ड धारकों को नि:शुल्क अनाज दिया जाएगा Two lakh nine thousand 787 card holders will be given free grain in Dang district

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Apr 25, 2020

राशन कार्ड धारकों को अनाज का वितरण प्रारंभ

कार्ड धारकों को नि:शुल्क अनाज

वांसदा. लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद होने से गरीब परिवारों की भूख मिटाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनाके अंतर्गत राशन कार्ड पर अनाज देने का प्रारंभ शनिवार से किया गया।
डांग जिले में दो लाख नौ हजार 787 कार्ड धारकों को नि:शुल्क अनाज दिया जाएगा। इससे एनएफएसए के अंतर्गत आहवा तहसील के 79 हजार 855, वघई तहसील के 62 हजार 357 और सुबीर तहसील के 59 हजार 438 राशन कार्ड धारक लाभन्वित होंगे। जबकि बीपीएल के तहत आहवा 4227, वघई 1709 तथा सुबीर तहसील के 2201 राशन कार्ड धारकों को भी अनाज दिया जाएगा। इस दौरान सभी लोगों को सोशल डिस्टेन्सिंग, स्वच्छता समेत सभी जरूरी नियमों का पालन करना होगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत साढ़े तीन किलो गेहूं, डेढ़ किलो चावल दिया जाएगा। अनाज वितरण के दौरान शिक्षक, तलाटी, सरपंच और पुलिस के साथ गांव के अग्रणी मौजूद रहे।

https://www.patrika.com/kota-news/pm-garib-kalyan-yojana-2020-5978691/

https://twitter.com/ROBgujarat/status/1252933840915611648?s=20


मुख्यमंत्री राहत कोष में 1.28 करोड़ का दान
वापी. कोरोना संकट के समय मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग के आह्वान पर सरीगाम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से एक करोड़ 28 लाख रुपए का दान राशि जमा करवाई गई है। एसआईए के अध्यक्ष शिरीष देसाई, निर्वाचित प्रमुख एस शिवदासन व सचिव कौशिक पटेल ने जमा की गई राशि का विवरण शनिवार को कलक्टर सीआर खरसाण को सौंपा। इस कार्य के लिए कलक्टर ने एसोसिएशन की सराहना की। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष और विधायक कनु देसाई भई मौजूद थे। सचिव कौशिक पटेल ने बताया कि इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों व आसपास के ग्रामीण विस्तार में जरूरतमंद लोगों को राशन व रोजमर्रा के जीवनोपयोगी सामान का भी वितरण किया गया है।

https://twitter.com/collectorvalsad/status/1254050561600692224?s=20

https://www.patrika.com/jaipur-news/225-crore-till-date-in-covid-19-fund-mukesh-ambani-gave-5-crore-6034718/