
Doctor hanged, wife's body found from bedroom
नवसारी।नवसारी के गणेश सिसोदरा गांव के डोडिया मोहल्ला निवासी डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगा ली। वहीं उसकी पत्नी का शव बेडरूम में पलंग पर मिला। घटना की जांच के लिए दोनों शव सूरत सिविल अस्पताल भेजे गए हैं। पुलिस के अनुसार नवसारी के गणेश सिसोदरा निवासी डॉक्टर धनसुख नरोत्तम पांचाल का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। वहीं पत्नी वसंती बेन का शव बेडरूम में पलंग पर पड़ा था। डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या की अथवा दोनों ने आत्महत्या की है, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है।
डॉक्टर दम्पती के बेटे धर्मेश पंचाल ने मामला दर्ज करवाया है। धर्मेश ने बताया कि गत रात्रि मम्मी और पापा खाना खाकर रात करीब साढ़े नौ बजे सोने चले गए। वे रोज सुबह जल्दी उठ जाते थे। उस दिन सुबह सात बजे तक नहीं उठने पर रूम का दरवाजा खोलकर देखा तो पिताजी फांसी पर लटके हुए थे तथा मम्मी की लाश बेड पर पड़ी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। नवसारी ग्रामीण थाने के पीआई बीएस परमार ने बताया कि दोनों के शव का कब्जा लेकर अकस्मात का मामला दर्ज किया है। चिकित्सक जिग्नेश जे हलपति ने शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं मामला शंकास्पद होने के कारण फोरेंसिक जांच के लिए दोनों शव को सूरत भेज दिया गया। वहां से रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
मनपा को 64.5 करोड़ की अतिरिक्त ग्रांट
शहर की सोसायटियों में बुनियादी सुविधाओं के काम पूरा कराने में मनपा ने तेजी दिखाई है। मुख्यमंत्री स्वर्णिम जयंती योजना के तहत राज्य सरकार से मिली 180 करोड़ रुपए की ग्रांट का मनपा ने पूरा उपयोग कर लिया है। सरकार अब मनपा को 64.5 करोड़ रुपए की अतिरिक्त ग्रांट देगी।
मुख्यमंत्री स्वर्णिम जयंती योजना की ग्रांट के उपयोग में राज्य की अन्य मनपाएं पीछेत्र हैं, जबकि सूरत मनपा ने इस राशि का उपयोग पूरा कर लिया है। इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जा चुकी है। म्यूनिसिपल फाइनेंस बोर्ड ने सूरत मनपा को अतिरिक्त 64.5 करोड़ रुपए का आवंटन किया है।
यह राशि नई-पुरानी सोसायटियों में गटर, पानी, सडक़ों आदि पर खर्च होगी। मनपा ने स्वर्णिम योजना अंतर्गत मिली ग्रांट का उपयोग आरक्षण वाली सोसायटियों मेें भी करने की नीति निर्धारित की है। इसके अलावा सीमा विस्तार के बाद मनपा में समाहित क्षेत्रों के विकास में तेजी आई है।
Published on:
25 Oct 2017 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
