24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लग्नसरा की खरीद के कारण  यार्न बाजार में चहल-पहल, दाम बढ़े

लग्नसरा को लेकर यार्न खरीद रहे हैं वीवर

2 min read
Google source verification


सूरत.

यार्न बाजार में बीते सप्ताह चहल-पहल रही। एक महीने तक बाजार शुष्क रहने के बाद अब यार्न की डिमांड बढ़ी है।
यार्न बाजार के सूत्रों के अनुसार लग्नसरा की खरीद के कारण यार्न बाजार में चहल-पहल, दाम बढ़े है। पिछले दिनों वीवर्स की ओर से यार्न की कम खरीद के कारण मंदी का माहौल था, लेकिन अब लग्नसरा को लेकर वीवर यार्न खरीद रहे हैं। इससे बाजार में चहल-पहल है। यार्न के दाम भी बढ़े हैं। यार्न व्यवसायी बकुलेश पंड्या और रूपेश झवेरी ने बताया कि क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमत और बाजार में डिमांड को देखते हुए यार्न उत्पादकों ने पीओवाय की कीमत ढाई रुपए और केटोनिक की पांच रुपए बढ़ा दी। इन दिनों ब्लैक कोटा की भी काफी डिमांड है। आगामी दिनों में यार्न की डिमांड बढऩे की उम्मीद है। इसके साथ कीमत भी बढ़ सकती है।
ग्रे की डिमांड बढ़ी
ग्रे बाजार में बीते सप्ताह सभी क्वॉलिटी में अच्छी डिमांड रही। हालांकि तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे। आगामी दिनों में डिमांड और बढऩे की उम्मीद है। ग्रे बाजार के सूत्रों के अनुसार बीते सप्ताह साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स, दोनों सेगमेंट में अच्छी डिमांड के कारण व्यापारियों की ओर से ग्रे की डिमांड बढ़ी है। कम, मध्यम और महंगे फैब्रिक्स की अच्छी मांग रही। ग्रे व्यवसायी रमेश शर्मा ने बताया कि पॉलिएस्टर 60 ग्राम, मार्बल सहित तमाम क्वॉलिटी में वीवर्स 50 पैसे से 75 पैसे बढ़ाकर मांग रहे हैं। आगामी दिनों में लग्नसरा की खरीद के कारण ग्रे की डिमांड और बढऩे की उम्मीद है। भिवंडी ग्रे बाजार में भी अच्छी डिमांड रही। साड़ी और ड्रेस मटीरियल्स, दोनों सेगमेंट में अच्छी डिमांड के कारण व्यापारियों की ओर से ग्रे की डिमांड बढ़ी है ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने बताया कि कॉटन आइटम मेें अच्छी डिमांड रही। हालांकि तमाम क्वॉलिटी में दाम यथावत रहे।आगामी दिनों में डिमांड बढऩे की उम्मीद है
øøø