
केबल ब्रिज पर लगने लगा जाम, हल की हिदायत
सूरत. केबल ब्रिज के अडाजण की ओर उतरने वाले सिरे पर जाम की हालत बनने लगी है। शिकायत मिलने पर सोमवार को मौके पर पहुंचे उप महापौर नीरव शाह ने अधिकारियों से इसका हल निकालने की हिदायत दी। उन्होंने अधिकारियों को सुझाव भी दिए।
जब से केबल ब्रिज पर आवागमन शुरू हुआ है, अडाजण की ओर जाने वाले ट्रैफिक का दबाव इस पर शिफ्ट हो गया है। केबल ब्रिज अडाजण की ओर सीधे चौराहे पर ही उतरता है। ब्रिज जहां उतरता है, उसके सामने ही मधुबन सर्किल होते हुए पालनपुर की ओर के ट्रैफिक का दबाव रहता है। साथ ही ब्रिज से उतरने वाले ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा भुलका भवन की ओर जाने वाले वाहनों का है। नतीजतन पाल-हजीरा रोड पर स्टार बाजार के सामने ब्रिज से उतरने वाले वाहनों के कारण जाम की हालत बनने लगी है।
कई बार तो हालात संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ती है। लोगों की शिकायत पर उप महापौर नीरव शाह मनपा के सिटी इंजीनियर और ब्रिज सेल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पुल से उतरने वाले वाहनों को सीधे मधुबन सर्किल या फिर भुलका भवन की ओर जाने देने को रोकना होगा। इसके लिए पुल की डाउन स्ट्रीम से आगे हजीरा की ओर फ्लाइओवर के नीचे कट देकर वाहनों को यू टर्न कराना होगा।
इसके अलावा भुलका भवन की ओर से स्टार बाजार की ओर ओर आने वाले वाहनों के लिए स्टार बाजार के सामने फ्लाइओवर के नीचे एक यू टर्न देने से इन वाहनों को केबल ब्रिज की डाउन स्ट्रीम में चौराहे पर आने से रोका जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि इस दिशा में काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को जाम से निजात मिले।
Published on:
16 Oct 2018 07:33 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
