27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनी ट्रांसफर की दुकान से इ-टिकट एजेंट पकड़ा

सूरत रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा ने शनिवार को सचिन के पाली गांव क्षेत्र में अंकुर मनी ट्रांसफर नाम की दुकान पर छापे की कार्रवाई कर एक इ-एजेंट को गिरफ्तार किया। उसके पास एक लाख 39 हजार 885 रुपए के ८१ इ-टिकट बरामद हुए।

2 min read
Google source verification
E-ticket agent caught from the money transfer shop

E-ticket agent caught from the money transfer shop

सूरत।सूरत रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा ने शनिवार को सचिन के पाली गांव क्षेत्र में अंकुर मनी ट्रांसफर नाम की दुकान पर छापे की कार्रवाई कर एक इ-एजेंट को गिरफ्तार किया। उसके पास एक लाख 39 हजार 885 रुपए के ८१ इ-टिकट बरामद हुए।

दीपावली अवकाश के दौरान सूरत समेत दक्षिण गुजरात में रहने वाले दूसरे राज्यों के लोग गांव जाते हैं। चार महीने पहले ओपनिंग के समय रेग्यूलर गाडिय़ां फुल होने के बाद गांव जाने वाले लोग कन्फर्म टिकट के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं। पश्चिम रेलवे ने मुम्बई और अहमदाबाद से अलग-अलग स्टेशनों के लिए कुछ होलीडे स्पेशल चलाई है, लेकिन वह नाकाफी साबित हो रही हैं। दूसरी तरफ शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इ-टिकट एजेंट टिकटों की कालाबाजारी में जुटे हैं।

सूरत रेलवे सुरक्षा बल की अपराध शाखा टीम के भूपत सिंह, मुकेश सिंह, राकेश यादव ने नवसारी रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक भवानी सिंह के साथ शनिवार को सचिन के पाली गांव क्षेत्र में अंकुर मनी ट्रांसफर नाम की दुकान पर छापे की कार्रवाई की। दुकान से मोहन कुमार रामसागर सिंह (२८) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास निजी आइडी पर आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बनाए गए 81 इ-टिकट बरामद हुए। इनमें १८ टिकटों पर यात्रा बाकी है, जबकि 63 पर यात्रा हो चुकी है। उसके पास आइआरसीटीसी एजेंट लाइसेंस होने की जानकारी मिली है। दुकान से एक लेपटॉप, निजी आइडी, एक एजेंट आइडी टिकट, एक मोबाइल और नकद छह सौ रुपए बरामद हुए। रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा ने आरोपी तथा मुद्दा माल को आगे की कार्रवाई के लिए नवसारी रेलवे सुरक्षा बल के आउट पोस्ट को सौंप दिया।

दस दिन में 12 मामले

मुम्बई रेल मंडल में नॉन सबर्वन क्षेत्र में इ-टिकट एजेंटों पर कार्रवाई के लिए बनाई गई सूरत रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा की टास्क टीम ने दस दिन में बारह मामले पकड़े हैं। सूरत से उमरगांव स्टेशन के बीच अलग-अलग जगह इस टीम ने छापे की कार्रवाई की। सूरत क्षेत्र में सबसे अधिक चार मामले पकड़े गए। उधना और वापी क्षेत्र में तीन-तीन इ-टिकट एजेंट पकड़े गए। इसके अलावा नवसारी और बिलीमोरा क्षेत्र में एक-एक इ-टिकट एजेंट के खिलाफ केस बनाया गया।

आरपीएफ की टास्क टीम सक्रिय

नई दिल्ली में रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में रेलवे के सभी जोन को दीपावली अवकाश के दौरान इ-टिकट एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। रेलवे सुरक्षा बल के अधीन आने वाले दूसरे रेलवे एक्ट के मामलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पश्चिम रेलवे में इ-टिकट एजेंटों पर कार्रवाई के लिए सात टीमें तैयार की गई हैं। मुम्बई रेल मंडल में सूरत रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा के साथ टास्क टीम बनाई गई है, जो नॉन सबर्वन क्षेत्र में इ-टिकट एजेंटों पर कार्रवाई कर रही है। मुम्बई रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा नॉन सबर्वन क्षेत्र में कार्यरत है। प्रत्येक रेल मंडल (वड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, भावनगर और रतलाम) में एक-एक टास्क टीम बनाई गई है।