23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ से लेकर कई दिग्गज सिखाएंगे व्यापार के गुर

व्यापार कॉन्क्लेव में जुटेंगे चार हजार से ज्यादा उद्यमी: आयुष बंसल

less than 1 minute read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Jun 02, 2019

patrika

एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ से लेकर कई दिग्गज सिखाएंगे व्यापार के गुर

वापी. आठ जून को बीएनआई व्यापार कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इसमें 40 शहर से करीब चार हजार उद्यमी और व्यवसायी शामिल होंगे। इस संबंध में बीएनआई के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आयुष बंसल ने बताया कि डेल्टिन होटल में पूरे दिन तक अलग-अलग सेशन में चलने वाले इस कॉन्क्लेव में वापी-वलसाड एवं आसपास के क्षेत्र के कई कार्पोरेट ग्रुप भी शामिल होंगे। एड गुरु प्रहलाद कक्कड़, थायरोकेयर के ए वेलुमनी, ग्लोबल मार्केट के मैक श्रीनिवासन, एसपी जैन ग्लोबल के परिमल मर्चन्ट तथा अमेजिंग ऑटो के जी अन्नादुरई वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे और लोगों को प्रेरित करेंगे। इस सौ से ज्यादा बिजनेस स्टॉल्स, राउन्ड टेबल डिस्कशन समेत कई सेशन के जरिए क्षेत्र के उद्यमियों को अपने व्यापार वृद्धि का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष बंसल के अनुसार सुबह सात बजे से कार्यक्रम आरंभ होगा। उद्घाटन अवसर पर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों व सामाजिक अग्रणियों को भी आमंत्रित किया गया है।

विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित
वांसदा. श्री सर्वोदय रोहित समाज सांस्कृतिक भवन नवसारी द्वारा रविवार को वंासदा के योगेश देसाई के घर फ्री नोटबुक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें वांसदा तहसील के रोहित समाज के बच्चों को फ्री नोटबुक वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान समाज की शिक्षा और सांस्कृतिक समिति के कन्वीनर नटवरलाल के परमार, मंत्री नटवरलाल चौहाण तथा उपाध्यक्ष जशवंत चौहाण समेत अन्य लोग उपस्थित थे।