
जड़ से खत्म करें आतंकवाद की समस्या - रजा मुराद
वापी
फिल्म एक्टर रजा मुराद ने सोमवार को वापी में अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में उपस्थित रहकर पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान रजा मुराद ने कहा कि कई साल से जम्मू-काश्मीर में पाकिस्तान समर्थक आतंकवादियों के हमले में जवान शहीद हो रहे हैं। अब रिएक्शन नहीं एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर बड़ा हमला कर सरकार को आतंकवाद की समस्या को जड़ से खत्म करना चाहिए। सरकार को सर्जिकल स्ट्राइक से भी बड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
रजा मुराद ने यह भी कहा कि मिलिट्री आपरेशन सेना अंजाम देती है कोई सरकार नहीं। हालांकि उन्होंने सेना को खुली छूट दिए जाने संबंधी प्रश्न पर कहा कि यह बहुत अच्छा कार्य हुआ है। रजा मुराद ने यह भी कहा कि एक आतंकवादी इतनी मात्रा में विस्फोटक लेकर सीआरपीएफ के काफिले में कैसे घुस गया इसकी जांच भी होनी चाहिेए।
उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी घटना के बाद से बोलिबुड ने पाकिस्तानी कलाकारों से संबंध खत्म कर लिया है और आगे भी नहीं रहना चाहिए। इस कार्यक्रम में रजा मुराद समेत अग्रवाल समाज ने दो मिनट मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रजा मुराद ने इस दौरान अग्रवाल समाज की सराहना करते हुए कहा कि अपनी निष्ठा और मेहनत से इस समाज के लोगों ने तरक्की की है और धनी होकर भी विनम्र रहना इस समाज का सबसे बड़ा गुण है। कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल समाज के अग्रणियों की उपस्थिति रही।
Published on:
18 Feb 2019 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
