22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इवीएम और वीवीपैट चुनाव के लिए तैयार

कार्यशाला आयोजित

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Mar 14, 2019

patrika

इवीएम और वीवीपैट चुनाव के लिए तैयार

दमण. लोकसभा चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली इवीएम और वीवीपैट मशीन के बारे में चुनाव के लिए तैयार हैं। कलक्टर भवन में आयोजित कार्यक्रम में इवीएम के नोडल अधिकारी डॉ.एस.डी.भारद्वाज ने बताया कि चुनाव की तैयारियां चल रही हैं और सभी कर्मचारियों को इवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस बार इवीएम मशीन के साथ वीवीपैट भी शामिल है। इवीएम पर प्रत्याशी को वोट करने के बाद वीवीपैट मशीन की स्क्रीन पर 7 सेकंड तक प्रत्याशी का नाम और फोटो दिखाई देगा, ताकि संतुष्टि हो जाए कि जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, उसी में शामिल हुआ है। इवीएम पर कुल 13 सेकंड में वोट की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। कार्यशाला में इवीएम मशीन से वोट कराए गए, उसके बाद वोट की गिनती की गई और वीवीपैट की पर्ची के माध्यम से मैच किया गया। भारद्वाज ने बताया कि एक इवीएम मशीन में 2 हजार वोटिंग हो सकते हैं। कार्यशाला में योगेश त्रिपाटी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

पहचान कार्ड नहीं होने पर मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा
सिलवासा. निर्वाचन विभाग ने मतदान केन्द्र पर प्रवेश के लिए प्रमाणित कोई भी फोटोयुक्त पहचान कार्ड मान्य किए हैं। प्रदेश के 99.9 प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान कार्ड दिए गए हैं, इसके बावजूद केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिया गया अन्य फोटोयुक्त पहचान कार्ड भी मतदान के लिए स्वीकार्य होगा।
निर्वाचन कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मतदान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केन्द्रीय, राज्य, पीएसयू, पब्लिक लिमिटेड कंपनी द्वारा दिए गए फोटोयुक्त आइडी, बैंक व डाकघर द्वारा जारी फोटो सहित पासबुक, पेनकार्ड, एनपीआई के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, तस्वीर के साथ पेंशन दस्तावेज, सांसद, विधायक, एमएलसी को जारी किए गए अधिकारिक महचान पत्र और आधारकार्ड मान्य हैं। मतदान के समय पहचान कार्ड होना आवश्यक है। पहचान कार्ड नहीं होने पर मतदान का अधिकार नहीं मिलेगा।