
FEE ISSUE : फीस को लेकर अभिभावकों का विरोध जारी
सूरत.
शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही कतारगाम स्थित गजेरा स्कूल में फीस को लेकर विवाद शुरू हो गया। बुधवार को तीसरे दिन भी गजेरा स्कूल के बाहर अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्कूल संचालकों के खिलाफ नारेबाजी की। अभिभावकों ने फीस कम नहीं करने पर स्कूल बंद करने की चेतावनी दी।
शहर की स्कूलों में सोमवार को नया शैक्षणिक सत्र 2019-20 शुरू होने के साथ ही फीस का विवाद शुरू हो गया था। कतारगाम स्थित गजेरा स्कूल के अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर अतिरिक्त फीस मांगने का आरोप लगाकर सोमवार को स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। मंगलवार को डीइओ और एफआरसी के समक्ष अभिभावकों ने शिकायत की। अभिभावक फीस के इस मामले को सुलझाने तक लडऩे के मूड में नजर आते हैं। बुधवार को तीसरे दिन स्कूल के बाहर कई अभिभावक एकत्रित हुए। अभिभावकों ने स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। संचालकों के खिलाफ फीस बढ़ाने को लेकर नारे लगाए।
Published on:
13 Jun 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
