
अवध एक्सप्रेस की पांचवी रैक एलएचबी में परिवर्तित
सूरत.
पश्चिम रेलवे ने नए साल में 19037/38 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एवं 19039/40 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस को एलएचबी रैक के साथ चलाने का निर्णय किया है। इससे पहले अवध एक्सप्रेस की चार रैक को एलएचबी में परिवर्तित किया जा चुका है। बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से दो जनवरी से और मुजफ्फरपुर से 5 जनवरी से एचएचबी रैक से परिचालित होगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर 46 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। सूत्रों के मुताबिक 12911/12912 वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस में वलसाड से 7 से 28 जनवरी तक तथा हरिद्वार से 8 से 29 जनवरी तक एक अतिरिक्त एसी 3 टियर, एक एसी 2 टियर सह एसी 3 टियर एवं दो शयनयान डिब्बे जोड़े जाएंगे।
ब्लॉक के कारण रिशिड्यूल
उत्तर रेलवे के दिल्ली-अम्बाला कैंट सेक्शन पर एक जनवरी को पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण दो ट्रेनों को रिशिड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा। 22942 जम्मू तवी-इंदौर एक्सप्रेस को जम्मूतवी से 8 घंटे रिशिड्यूल किया जाएगा। 12926 अमृतसर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 90 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
Published on:
01 Jan 2020 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
