23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल बस में भडक़ी आग, बाल-बाल बचे सवार

सभी 20 विद्यार्थी और शिक्षक सुरक्षित

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Sunil Mishra

Sep 26, 2018

patrika

स्कूल बस में भडक़ी आग, बाल-बाल बचे सवार


वलसाड. जिले के सरीगाम स्थित लक्ष्मी विद्यापीठ स्कूल की बस में बोदलाई गांव के पास अचानक आग लग गई। हालांकि समय रहते चालक ने सभी विद्यार्थियों को बाहर निकाल लिया, लेकिन बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।
बुधवार को लक्ष्मी विद्यापीठ स्कूल के 20 विद्यार्थियों को लेकर चार शिक्षक धरमपुर साइंस सेन्टर गए थे। वहां से दोपहर को सरीगाम लौटते समय बोदलाई गंव के पास चालक मुस्तकीन ने गियर बॉक्स से धुआं उठता देख तुरंत बस को सडक़ किनारे रोक दिया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बस से नीचे उतार दिया। उसके बाद बस में पड़ी बोतल का पानी गियर बॉक्स पर डालकर आग बुझाने की कोशिश की। देखते ही देखते ही आग ने पूरी बस को चपेट में लिया। सूचना पाकर धरमपुर से जब तक दमकल की गाड़ी वहां पहुंचकर आग पर काबू पाती, बस जलकर खाक हो चुकी थी। बताया गया है कि चालक ने सतर्कता बरतते हुए बस से सभी लोगों को नीचे उतार दिया, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। बस चालक मुस्तकीन ने बताया कि बस के गरम होने से गियर बॉक्स से धुआं निकलने लगा। बोदलाई के आसपास के लोग भी आग बुझाने के लिए पानी लेकर दौड़े थे, लेकिन आग बुझाने में नाकाम रहे। बाद में दूसरी बस मंगवाकर विद्यार्थियों समेत सभी को रवाना किया गया।

आत्महत्या की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी
सिलवासा. जिला उद्योग केन्द्र के सस्पेंड अधिकारी जिग्नेश पटेल की आत्महत्या के कारणों की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। पुलिस अधीक्षक शरद भास्कर दराड़े ने बुधवार को कार्यालय में मृतक की पत्नी के सामने सुसाइड नोट ओपन किया। सुसाइड नोट में जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारी एवं अन्य कुछ दूसरे विभागों के अधिकारियों को परेशानी का कारण बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को साक्ष्य मानकर जांच में शामिल कर लिया है।
जिग्नेश पटेल को महत्वपूर्ण फाइल गुम करने के आरोप में 16 अगस्त को सस्पेंड किया गया था। उसके बाद उस पर एंटी क्रप्शन ब्यूरो की जांच चल रही थी। सस्पेंड के बाद उसकी संपत्ति की जांच हो रही थी। इसके लिए 24 सितम्बर को कोर्ट में सुनवाई थी। 23 सितम्बर को उन्होंने अपने घर पर फांसी लगा ली थी। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंप दी है। क्राइम ब्रांच निरीक्षक हरीश राठौड़ मामले की जांच कर रहे हैं।