26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GANESH UTSAV : सूरत में ही भक्तों को गंगा आरती और जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के हो रहे दर्शन

सूरत के गणेश पंडाल के जरिए आयोजक भक्तों को तरह तरह के जागरूकता संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं। तो कई आयोजक ऐसे भी है जो भक्तों को तीर्थ धामों के दर्शन सूरत में ही करवा रहे हैं। भागल स्थित बेगमपुरा के दो अलग अलग महोल्लों में आयोजकों ने गंगा आरती Ganga Aarti का पंडाल तो दूसरे में जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा Jagannath Puri Rath Yatra का गणेश पंडाल बनाया है। इन दोनो पंडालों और इनमें बिराजे गए गणेशजी के दर्शन करने भारी भीड़ उमड़ रही है।

2 min read
Google source verification
GANESH UTSAV : सूरत में ही भक्तों को गंगा आरती और जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के हो रहे दर्शन

GANESH UTSAV : सूरत में ही भक्तों को गंगा आरती और जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा के हो रहे दर्शन

गणेश पंडालों के प्रति भक्तों को आकर्षित करने के लिए आयोजक तरह तरह की थीम का उपयोग करते है। भागल के बेगमपुरा क्षेत्र में कई गणेश पंडाल है। सारे पंडाल की थीम अलग अलग हैं। इनमें से एक पंडाल गंगा आरती Ganga Aarti तो दूसरा पंडाल जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा Jagannath Puri Rath Yatra थीम पर बनाया गया है।
- हजारों भक्त गंगा आरती Ganga Aarti में ले रहे हैं लाभ:
बेगमपुरा स्थित दुधालाशेरी के आयोजकों ने गणेशजी की छोटी ईको फ्रेंडली प्रतिमा स्थापित की है। गणेश जी के लिए गंगा आरती Ganga Aarti थीम पर पंडाल बनाया गया है। जिस तरह बनारस के गंगा घाट पर रोजाना आरती होती है, वैसी ही आरती इस पंडाल में होती है। गंगा आरती थीम शिवजी की सुंदर 3डी इमेज बनाई गई है। इस शिवजी की 3डी इमेज की जटा में से लगातार पानी बहता रहता है। जो एक बड़े टब में जमा होता है। इस टब में दीप तेरेते रहते हैं। शो शुरू होते गंगा आरती होती है, जिसमें पुजारियों के साथ भक्त भी शिवजी, गणेशजी और गंगा को एक साथ आरती करते हैं। इस घर आंगन में हो रही इस आरती में हिस्सा लेने बड़ी भीड़ होती है।

- जगन्नाथ का रथ Jagannath Puri Rath Yatra खींच भक्त हो रहे है उत्सुख:
बेगमपुरा की ही वडवाली शेरी में आयोजकों ने उड़ीसा के पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से प्रेरित होकर जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा Jagannath Puri Rath Yatra की थीम बनाई है। इसमें भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को रथ पर सवार दिखाया गया है। इस रथ के सारथी गणेशजी है। जो भक्त पूरी की यात्रा में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। उनके लिए यह आकर्षक रथ तैयार किया गया है। इस रथ को स्पर्श कर भक्त समझते है की उन्होंने ने जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा में हिस्सा ले लिया। जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा पंडाल को देखने के भी भारी भीड़ होती है।