
GANESHOTSAV : घरों से लेकर पंडालों तक गूंजेगा गणपति बप्पा मोरिया
वापी. गणेश चुतर्थी पर सोमवार से अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले गणेश महोत्सव की शुरुआत हो रही है। इसकी तैयारी में रविवार को लोग जुटे रहे। घरों से लेकर सार्वजनिक पंडालों में गणपति बप्पा मोरिया की गूंज सुनाई देगी। इसे लेकर लोगों में बहुत उत्साह है।
रविवार सुबह से ही लोग गणेश प्रतिमा की खरीदारी के लिए जगह-जगह लगे मूर्ति केन्द्रों पर पहुंच गए थे। ज्यादातर लोगों ने मूर्ति का आर्डर कई दिन पहले ही कर दिया था। उनके अनुसार मूर्ति कलाकारों ने गणेश भगवान की मूर्तियां तैयार की थी। घरों में विराजमान करने के लिए भी लोग मूर्तियां लेने पहुंचे थे। वापी, डुंगरा और जीआइडीसी पुलिस थाना विस्तार में अब तक 274 मंडलों द्वारा सार्वजनिक गणेश स्थापना की अनुमति ली गई है। एक अनुमान के अनुसार वापी क्षेत्र में करीब पांच हजार से ज्यादा गणेश प्रतिमाओं की स्थापना सार्वजनिक मंडलों एवं घरों में की जाती है। वापी टाउन थाने से 125, जीआइडीसी में 36 और ग्रामीण विस्तार के डुंगरा थाने में 113 मंडलों को पुलिस अनुमति दी गई है। 11 दिनों तक धूमधाम से चलने वाले गणेश महोत्सव को देखते हुए पुलिस ने भी कानून व्यवस्था के पालन के लिए पूरी तैयारी की। साथ ही मंडलों को भी नियम कानून के पालन की सख्त हिदायत दी है। इस बारे में केमिकलयुक्त गुलाल न फेंकने, डीजे का अधिक शोर शराब न करने समेत कई सूचनाओं के पालन की ताकीद भी की गई है।
पूरा दिन तैयारी में बीता
सोमवार को पंडालों और घरों में गणेश जी को विराजमान करने के लिए रविवार को लोगों का पूरा दिन उनके स्वागत की तैयारियों में बीता। मूर्ति खरीद से लेकर उनकी स्थापना की साज सजावट के लिए सामानों की खरीदारी भी खूब की गई। बड़ी संख्या में लोग सोमवार को ही प्रतिमाएं ले जाएंगे। इसके लिए गाजे बाजे की व्यवस्था में भी लोग लगे रहे। गणपति स्थापना के लिए पंडितों से भी लोग संपर्क करते रहे। पंडितों ने भी अलग अलग मुहूर्त में गणपति स्थापना की पूजा का समय दिया है।
Published on:
01 Sept 2019 09:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
