21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के पास ही फैली गंदगी

प्रिंसिपल की शिकायत पर भी समस्या जस की तस

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Jul 02, 2018

patrika

स्कूल के पास ही फैली गंदगी

वापी. छरवाडा के खोडियार नगर में मराठी विद्यालय के पास फैली गंदगी बरसात में छात्रों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। बीमारी फैलने की आशंका जताते हुए स्कूल प्रिंसिपल ने पंचायत में शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

स्कूल के पास काफी समय से इलाके के लोग खुले में ही कचरा फेंकते हैं। खुले में फेंका गया कचरा जानवरों के कारण फैलता जा रहा है। बरसात होने के बाद दुर्गन्ध बढऩे से छात्रों का यहां से निकलना भी दुश्वार होता जा रहा है। प्रिंसिपल दिनकर जाधव ने बताया कि गंदगी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि स्कूल समय के दौरान दुर्गन्ध की समस्या छात्रों व शिक्षकों के लिए परेशानी की सबब बनने लगी है। उन्होंने बताया कि बरसात के बाद से समस्या ज्यादा बढ़ गई है। इसकी शिकायत गत वर्ष भी उन्होंने की थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि टूटा फूटा कूड़ेदान यहां रखा गया है। उसके बाहर ही कचरा फेंका जाता है, लेकिन पंचायत द्वारा सफाई नहीं होती। धीरे धीरे समस्या काफी विकट होती जा रही है। उन्होंने आशंका जताई कि जल्दी ही यहां सफाई नहीं की गई तो संक्रामक बीमारी के फैलने का डर है। बरसात शुरु होने से पहले भी छात्रों के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कचरा सफाई का अनुरोध किया गया था। लेकिन समस्या जस की तस है। इस संबंध में सरपंच उर्मिला माह्यावंशी ने बताया कि कचरा पेटी के बावजूद खुले में लोगों द्वारा कचरा फेंकने से हालात ऐसे बने हैं। हालांकि गांव में सफाई पर जोर दिया जा रहा है और यहां कचरा सफाई का निर्देश दिया गया है।

पंचायत में विवाद से कार्य प्रभावित

उल्लेखनीय है कि करीब एक वर्ष से छरवाडा पंचायत में सरपंच और उप सरपंच तथा सदस्यों के बीच विवाद चल रहा है। जिस कारण पंचायत में विकास काम प्रभावित हैं। लोगों के अनुसार विवाद के कारण ही जरुरी काम भी नहीं हो रहा है।