21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Surat/ गौरव : देश के सबसे अधिक शिक्षित शहरों की सूची में सूरत टॉप टेन में

सूरत दसवें तो अहमदाबाद आठवें स्थान पर, दिल्ली-मुंबई को पछाड़ कर बेंगलुरु प्रथम और पुणे दूसरे क्रम पर

less than 1 minute read
Google source verification
Surat/ गौरव : देश के सबसे अधिक शिक्षित शहरों की सूची में सूरत टॉप टेन में

File Image

सूरत. डायमंड और कपड़ा नगरी के साथ सूरत शहर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी लगातार आगे बढ़ रहा है। सूरत ने पहली बार देश के सबसे अधिक शिक्षित शहरों की सूची में टॉप टेन में प्रवेश किया है। सूरत अब दसवें स्थान पर पहुंच गया है। सूरत के अलावा अहमदाबाद भी टॉप टेन की सूची में शामिल है।

किसी भी देश, राज्य और शहर के विकास के लिए वहां की जनता का शिक्षित होना और उच्च शिक्षा की व्यवस्था होना जरूरी है। हाल में देश के मोस्ट एज्युकेटेड सिटी की सूची जारी की गई है। इसमें कर्नाटक का बेंगलुरु शहर शीर्ष पर है तो महाराष्ट्र का पुणे दूसरे नंबर पर है। गुजरात के दो शहर सूरत और अहमदाबाद को भी टॉप टेन शहरों की सूची में स्थान मिला है। सूरत दसवें क्रम के साथ पहली बार टॉप टेन में शामिल हुआ है। वहीं, अहमदाबाद आठवें स्थान पर है।

इससे पहले मुंबई और दिल्ली इस सूची में टॉप पर रहते थे, लेकिन अब दोनों शहरों को पछाड़कर अन्य शहर आगे बढ़ रहे हैं। इस बार बेंगलुरु और पुणे सबसे आगे हैं तो मुंबई चौथे और दिल्ली पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। तीसरे क्रम पर हैदराबाद, छठे क्रम पर चेन्नई, सातवें पर कलकत्ता, आठवें स्थान पर अहमदाबाद और नौवें स्थान पर राजस्थान का जयपुर शहर है।

इसलिए सूरत पहुंचा टॉप टेन में

सूरत शहर में पिछले कुछ वर्ष में साक्षरता दर बढ़ने के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक संस्थान भी खुले हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी के साथ ही निजी विश्वविद्यालय खुले हैं तो वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रम शुरू हुए। साथ ही आईटी में भी सूरत आगे बढ़ रहा है। शिक्षा के साथ स्थानिक स्तर पर रोजगार के लिए भी सूरत आगे हैं।