19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GSEB : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजी लॉकर में होंगी अपलोड

सूरत. गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) GSEB ने विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के लिए आचार संहिता तैयार करने का निर्णय किया है। साथ ही साल 2023 से लेकर पिछले 15 साल के 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं को डिजी लॉकर Digi Locker पर अपलोड करने का प्रस्ताव पारित किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
GSEB : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजी लॉकर में होंगी अपलोड

GSEB : 10वीं और 12वीं की मार्कशीट डिजी लॉकर में होंगी अपलोड

गांधीनगर में शनिवार को गुजरात बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बोर्ड सदस्य धीरेन व्यास ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों को सरकार मान्य Digi Locker डिजी लॉकर में अपलोड करने के साथ कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को आदर्श नागरिक बनाने के प्रस्तावों को प्रस्तुत किया था। बोर्ड ने दोनों प्रस्तावों को मान लिया है। होगा ऑनलाइन सत्यापन- केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के विद्यार्थियों की अंकतालिकाओं और प्रमाणपत्रों को डिजी लॉकर में अपलोड किए जाते हैं।
- ऑनलाइन ही सत्यापन :
इससे विद्यार्थी कहीं प्रवेश या नौकरी के लिए आवेदन करे तो उनकी अंकतालिकाएं और प्रमाणपत्रों का ऑनलाइन ही सत्यापन हो जाता है। हाल जीएसईबी में चार सालों की अंकतालिकाओं पर कार्य हो रहा है। इस प्रस्ताव के पास हो जाने से अब पिछले 15 सालों की अंकतालिकाएं डिजी लॉकर में अपलोड करने की कार्रवाई की जाएगी।

- ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान :
डॉक्यूमेंट वॉलेट टू एंपावर सिटीजन (डिजी लॉकर या डिजिटल लॉकर) वर्चुअल है, इसमें जरूरी दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि सुरक्षित कर सकते हैं। इसमें सरकारी प्रमाण पत्र भी स्टोर किए जाते हैं। इस का उद्देश्य भौतिक दस्तावेजों के उपयोग को कम करना और एजेंसियों के बीच में ई-दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम करना है।
- जल्द लागू होंगे दोनों प्रस्ताव :
दोनों प्रस्तावों को शनिवार की बैठक में पास करने के साथ जल्द लागू करने पर कार्य शुरू कर दिया गया है। आचार संहिता और मार्गदर्शिका तैयार करने के लिए सभी से राय ली जाएगी। अभिभावक, शिक्षक, विशेषज्ञ, संत और मनोचिकित्सक की कमेटी गठित कर नियम तैयार कर अमल शुरू किया जाएगा।
- धीरेन व्यास, जीएसईबी बोर्ड सदस्य