
Surat/ हैंडलूम शॉप में पांच घंटे में दो बार लगी आग
सूरत. गर्मी शुरू होते ही शहर में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई है। शुक्रवार सुबह पांडेसरा जीआइडीसी की डाइंग मिल में भीषण आग लगने के बाद रात को उधना क्षेत्र में एक हैंडलूम शॉप में पांच घंटे के दौरान दो बार आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण शॉप में रखा अधिकतर माल जल गया।
दमकल विभाग के मुताबिक पहले शुक्रवार रात करीब 9 :30 बजे उधना हरि इच्छा इंडस्ट्रियल सोसायटी के पास की एक हैंडलूम दुकान श्रीराम होम डेकोर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर मजूरा, मान दरवाजा और भेस्तान दमकल स्टेशन की गाड़ियां रवाना की गईं। उस समय तो दमकल कर्मियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन पांच घंटे बाद फिर से इसी शॉप में आग भड़क उठी और दमकल कर्मियों को दोबारा दौड़ना पड़ा। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दमकल अधिकारी ने बताया कि राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग के कारण शॉप में मौजूद चद्दर, ब्लैंकेट और शॉल का बड़ा जत्था जलकर खाक हो गया।
Published on:
11 Mar 2023 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
