
Hemanti decorations in hand, will go tomorrow Vaishno Devi
सूरत।मां शेरांवाली यात्रा सेवा समिति की ओर से मां वैष्णोदेवी तीर्थयात्रा का आयोजन दो फरवरी को किया जाएगा। गुरुवार को समिति से जुड़ी महिलाओं ने हाथों में मेहंदी सजाई और भजन गाए। समिति के संयोजक संजय अरोरा ने बताया कि मां शेरांवाली यात्रा सेवा समिति की ओर से कई वर्षों से मां वैष्णोदेवी तीर्थयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
यात्रियों से भरी ट्रेन सूरत से कटरा तक जाएगी। चार दिवसीय यात्रा में इस बार 1300 से ज्यादा यात्री शामिल होंगे। इसके लिए समिति ने 19 कोच की ट्रेन बुक करवाई है। ट्रेन दो फरवरी को दोपहर ढाई बजे उधना स्टेशन से रवाना होगी और 4 फरवरी को कटरा पहुंचेगी। यात्री 5 फरवरी को मातारानी के दर्शन करेंगे और 6 को वहां से रवाना होकर 7 फरवरी को सूरत लौटेंगे।
24 फरवरी को समिति की ओर से पीपलोद के राज पैलेस प्रांगण में माता की चौकी आयोजित की जाएगी। समिति की महिला सदस्यों ने गुरुवार शाम पार्ले प्वॉइंट के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में हाथों में मेहंदी सजाई और माता के भजन गाए। यात्रा की तैयारियों में समिति के प्रदीप जुनेजा, योगेश जुनेजा, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रवीण डींगड़ा, दर्शन चितकारा, मनोज बग्गा, भरत खन्ना, नरेश सामा, गिरीश बग्गा आदि सक्रिय हैं।
राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में थर्ड एसी कोच बढ़ाए
उत्तर-पश्चिम रेलवे ने गुजरात से गुजरने वाली चार ट्रेनों में स्थाई रूप से तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय किया है। 12489/12490 बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दो फरवरी से बीकानेर से तथा तीन फरवरी से दादर से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान लगाया जाएगा।
14707/14708 बीकानेर-दादर-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस में एक फरवरी से बीकानेर से तथा दो फरवरी से दादर से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान लगाया जाएगा।
22473/22474 बीकानेर-बांद्रा-बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में चार फरवरी से बीकानेर से तथा पांच फरवरी से बांद्रा से तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान लगाया जाएगा। 22475/22476 हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में सात फरवरी से हिसार से तथा नौ फरवरी से कोयम्बटूर से एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान लगाया जाएगा।
Published on:
31 Jan 2019 11:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
