24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल में फोटो से ही कैसे कमा लेते थे लाखों?

सूरत शहर के वेडरोड, हजीरा और इच्छापोर क्षेत्र में कई बार किया था ऐसा, सस्ते सोने के बहाने ठगे गए कई, रुपए डबल करने का लालच भी दे गया दगा, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

2 min read
Google source verification

सूरत

image

Vineet Sharma

Nov 06, 2019

मोबाइल में फोटो से ही कैसे कमा लेते थे लाखों?

patrika

बारडोली. झटपट फायदे के सौदे के फेर में गांठ का भी लुटा देने का मामला कोई पहली बार नहीं हुआ है। पहले भी लोग बगैर मेहनत लाखों के फेर में अपनी गाढ़ी कमाई गंवा चुके हैं। सूरत समेत दक्षिण गुजरात में भी लोग पसीने से कमाई पूंजी को लालच की भेंट चढ़ा चुक़े हैं। ऐसे ही एक मामले में सूरत जिला एलसीबी की टीम ने जाल बिछाकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार सूरत जिला एलसीबी की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूरत शहर के भरीमाता रोड क्षेत्र निवासी नुरेन शेख, जोहार अली शाह और मन्सूर शाह लोगो को विश्वास में लेकर सस्ता सोना देने के लालच में ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया। एलसीबी पुलिस ने एएसआई महादेव किशन राव को डमी ग्राहक बनाकर नुरेन शेख से संपर्क किया। नुरेन शेख ने बताया कि तस्करी से सोने के बिस्किट लाते हैं और कम दाम में बेचते हैं। महादेव किशन राव ने भी सोना खरीदने की बात कह उसे सोना लेकर कडोदरा बुलाया।

नुरेन ने अपने दो आदमी जोहार अली शाह और मंसूर शाह को मंगलवार को कडोदरा चार रास्ता भेजा। तय समय और स्थल के मुताबिक पुलिस ने निगरानी रखी और महादेव ग्राहक बनकर उनके पास गया। उन्होंने मोबाइल फोन में सोने के बिस्किट दिखाए और पहले रुपये मांगे और बाद में सोना देने की बात कही। महादेव के इशारे पर नजदीक में छुपे पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से मोबाइल फोन मिला।

सोने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि वे लोग सिर्फ मोबाइल फोन में ही सोना दिखाते हैं। ग्राहक जैसे ही पैसा देता है, लेकर भाग जाते हैं। इस गैंग ने पूर्व में नुरेन शेख के साथ सूरत शहर के वेडरोड, हजीरा और इच्छापोर क्षेत्र में सस्ते में सोना खरीदने और रुपए डबल रुपये करने का लालच देकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर नुरेन को वांछित घोषित किया है।