
ICSI : सीएस परीक्षा में सूरत की छात्रा निकिता चंदवानी पूरे भारत में नंबर 1
आईसीएसआई ICSI की ओर से जून में आयोजित की गई एक्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल परीक्षा CS RESULT परिणाम गुरुवार को जारी किया। प्रोफेशनल परीक्षा में सूरत की दो छात्रा ने ऑल इंडिया टॉप 50 में पहला और नवमा क्रमांक हासिल कर शहर का नाम देश भर में चमका दिया है। साथ ही दोनो लेवल की परिक्षा में सूरत के कई विद्यार्थी पास हुए हैं। आईसीएसआई ICSI की CS RESULT परीक्षा में निकिता चंदवानी ने 900 में से 576 अंक हासिल कर देश में पहला और अनुश्री धीरन ने 505 अंको के साथ देश में 9वां स्थान हासिल कर सीएस बन गए हैं।
आईसीएसआई ICSI ने गुरुवार को सीएस CS RESULT के अंतिम चरण की परीक्षा प्रोफेशनल का परिणाम जारी किया। इस परीक्षा में सूरत की निकिता चंदवानी ने 900 अंकों में से सबसे अधिक 576 अंक हासिल कर देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। विषयों के अंकों की बात की जाए तो निकिता ने मॉड्यूल एक में 191, मॉड्यूल 2 में 181 और मॉड्यूल 3 में 204 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ सूरत की ही छात्रा अनुश्री धीरन 505 अंक हासिल कर देश में 9वां स्थान हासिल कर शहर का नाम देश भर में चमका दिया है। अनुश्री ने मॉड्यूल एक में 162, मॉड्यूल 2 में 168 और मॉड्यूल 3 में 175 अंक हासिल किए हैं।
- नोट तैयार कर हासिल किया 1 स्थान:
12वीं के बाद सीएस बनने की ठान ली थी। इसके लिए पढ़ाई के समय हर विषय की अलग से नोट तैयार करना शुरू किया। परीक्षा के समय यही नोट की पढ़ाई की। इसका परिणाम यह मिला की एक्जीक्यूट परीक्षा में देश में 9वां स्थान मिला था। यह रणनीति कारगर साबित हुई तो इसी को ध्यान में रख अंतिम लेवल प्रोफेशनल की तैयारी भी ऐसे ही की। परिणाम उम्मीद से बढ़कर मिला और देश में नंबर 1 स्थान हासिल करने में सफलता मिली।
- निकिता चंदवानी, ऑल इंडिया 1 , सीएस CS
- पहले से ही पढ़ाई पर ध्यान किया केंद्रित:
सीएस CS ज्वाइन करने के साथ एकेडमी में जो पढ़ाया जाता था उस पर पूरा ध्यान केंद्रित किया। इस वजह से फाउंडेशन में ऑल इंडिया में 22वां स्थान मिला था। इसके बाद प्रोफेशनल के लिए और भी कड़ी मेहनत की। जो पढ़ाया जाता था उसे घर आकर पढ़ती थी। जो भी दुविधा होती थी वो उसी समय सुलझा देती थी। इस तरह की मेहनत से ही देश में प्रोफेशनल में 9वां क्रमांक हासिल कर पाई।
- अनुश्री धीरन, ऑल इंडिया 9, सीएस CS
Published on:
26 Aug 2022 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
