
‘मुझे नहीं अपनाया तो जहर खा लूंगा’
सूरत. एक विवाहिता को व्हॉट्सएप पर धमकी भरे मैसेज भेज कर परेशान करने वाले उसके रिश्तेदार के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक उधना खरवर नगर निवासी जिग्नेश जरीवाला स्वयं शादी शुदा होने के बावजूद पिछले चार महीनों से एक विवाहिता को परेशान कर रहा था। वह उसे व्हॉट्सएप पर आइ लव यु व तरह तरह की धमकियों पर भरे मैसेज करता था। वह मैसेज में धमकी देता था कि यदि उसने उसे नहीं अपनाया तो वह फांसी खाकर आत्महत्या कर लेगा। साथ ही इस बारे में किसी को कुछ बताने पर विवाहिता को उसके पति व बच्चों को जान से मारने की धमकी देता था। उसकी इन हरकतों से परेशान पीडि़ता ने इस बारे में अपने पति से बात की और शनिवार को सलाबतपुरा थाने में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई। ‘मुझे नहीं अपनाया तो जहर खा लूंगा’ विवाहिता को मैसेज कर परेशान करने वाले रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज
Published on:
22 Jun 2019 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
