21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत

SURAT VIDEO/ कप्लेथा गांव की सीमा में कूड़े का अवैध निस्तारण !

ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई, पूर्व पार्षद असलम साइकिलवाला ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की

Google source verification

सूरत. शहर से निकलने वाले कूड़े को प्रोसेसिंग कर निस्तारण करने वाली एक एजेंसी पर खजोद डिस्पाॅजल साइट पर कूड़े को प्रोसेसिंग कर निस्तारण करने के बजाए अवैध तरीके से सचिन-नवसारी रोड़ पर कप्लेथा गांव की सीमा में यह कार्य करने का आरोप लगा है। कप्लेथा ग्राम पंचायत की ओर से इसे लेकर शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अब पूर्व पार्षद असलम साइकिलवाला ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है।

सूरत मनपा की ओर से शहर से निकलने वाले कूड़े के वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के लिए एजेंसियों को ठेका दिया गया है। इसके लिए खजोद में डिस्पोजल साइट कार्यरत है। पूर्व पार्षद साइकिलवाला का आरोप है कि एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी पिछले कुछ समय से कूड़े का निस्तारण कप्लेथा गांव की सीमा में मिंढोला नदी के किनारे कर रही है। यहां पर रोजाना सैकड़ों टन कूड़ा भरकर डाला जा रहा है। जबकि इसके लिए ग्राम पंचायत या जिला कलेक्टर से किसी तरह की कोई मंजूरी नहीं ली गई है। अवैध तरीके से कूड़ा निस्तारण के कारण गांव के लोग दुर्गंध से परेशान हैं। पास में ही मदरसा है, जहां एक हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। कूड़े के कारण इन बच्चों का स्वास्थ्य भी जोखिम में नजर आ रहा है। ग्राम पंचायत की ओर से तहसीलदार को शिकायत की गई थी और अवैध तरीके से किए जा रहे कूड़े निस्तारण को रोकने की मांग की गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। साइकिलवाला ने तस्वीरें और वीडियो के साथ मनपा आयुक्त को पत्र लिखा और एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही कड़े कदम उठाने की मांग की है।