
SURAT NEWS : विदेशी करेंसी की अवैध हेराफेरी के रैकेट का पर्दाफाश
सूरत. पीसीबी पुलिस ने शहर में विदेशी करेंसी की अवैध रूप से हेराफेरी के रैकेट का पर्दाफाश कर नवसारी के तीन जनों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 19.92 लाख रुपए की विदेशी करेंसी जब्त की हैं। इसमें 36 हजार रीयाल (सऊदी अरब), 2 हजार 500 ऑस्टेलियन डॉलर, 2 लाख थाईबाथ, 4 हजार 900 अमरीकी डॉलर, 205 दिरहम (संयुक्त अरब अमीरात), 10 हजार रींगीट (मलेशिया) शामिल हैं।
नवसारी निवासी आरोपी नीरव शाह, सूरज राजपूत व मनोज बारिया मिल कर अवैध रूप से विदेशी करेंसी का लेनदेन करते थे। राजस्थान के उद्यपुर का मूल निवासी नीरव महिधरपुरा वाणिया शेरी में नाकोड़ा मनीएक्चेंजर के नाम से दुकान चलाता था। जिन लोगो को अपनी आय का श्रोतों का खुलासा नहीं करना होता था वे उनसे रुपए लेकर उन्हें विदेशी करेंसी मुहैया करवाते थे।
जिन लोगों को भारतीय मुद्रा की जरूरत होती थी उनसे विदेशी करेंसी लेकर उन्हें रुपए देते थे। इस अवैध लेनदेन के लिए अधिक कमीशन लेते थे। उनके इस गोरखधंधे के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर पीसीबी पुलिस ने रेलवे स्टेशन इलाके में जाल बिछाया। नवसारी से सूरत आते समय रेलवे स्टेशन के निकट पकड़ लिया। पीसीबी ने मामले की जानकारी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को दी है। ईडी द्वारा इसकी जांच की जाएगी।
Published on:
27 Jul 2023 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allसूरत
गुजरात
ट्रेंडिंग
